केंद्र के प्रतिनिधि ने सैंडिस, कुप्पा घाट व अन्य घाटों को देखा
Advertisement
स्मार्ट सिटी में सभी खेलों का केंद्र बनेगा सैंडिस कंपाउंड
केंद्र के प्रतिनिधि ने सैंडिस, कुप्पा घाट व अन्य घाटों को देखा भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड की पहली बैठक के साथ योजना को धरातल पर लाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. स्मार्ट सिटी में सैंडिस कंपाउंड में सभी खेलों का केंद्र एक जगह करने की योजना है. अभी सैंडिस में क्रिकेट […]
भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड की पहली बैठक के साथ योजना को धरातल पर लाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. स्मार्ट सिटी में सैंडिस कंपाउंड में सभी खेलों का केंद्र एक जगह करने की योजना है. अभी सैंडिस में क्रिकेट और लॉन टेनिस ही मुख्य रूप से होता है. अब इस जगह पर स्मार्ट सिटी में सभी खेल की योजना है. बोर्ड की बैठक के बाद केंद्र सरकार के प्रतिनिधि सुनील कुमार ने शहर के कई मुख्य स्थलों का निरीक्षण किया. इनमें सैंडिस ही मुख्य रूप से था. केंद्र के प्रतिनिधि के साथ जीआइएस के एक्सपर्ट कुलदीप सिंह भी साथ थे. टीम ने कुप्पा घाट, बरारी वाटर वर्क्स, पुल घाट और सैंडिस ग्राउंड का निरीक्षण किया.
सैंडिस में निरीक्षण के क्रम में श्री कुमार ने बताया कि इस मैदान को देखने से ऐसे लग रहा है कि यहां खेल हमेशा होता है. कुलदीप सिंह ने उन्हें मैदान की वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी दी. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि इस मैदान में सभी खेल खेले जा सकते हैं. वहीं उनके साथ जीआइएस के एक्सपर्ट ने बताया कि इस जगह पर सभी खेलों का केंद्र बन सकता है. उन्होंने कहा कि योजनाओं पर काम फरवरी से शुरू होने की पूरी संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement