सुलतानगंज : सुलतानगंज में सोमवार देर शाम लगभग 7:30 बजे तक सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग जाम रहा. रविवार को टेंपो से जख्मी सुषमा देवी की इलाज के दौरान जेएलएनएमसीएच भागलपुर में मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने शिवनंदनपुर के समीप शव रख कर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
जानकारी मिलते ही सीओ श्रीधर पांडेय, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष एस के सिंह दलबल के साथ पहुंचे. लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मुआवजा व टेंपो चालक के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सीओ व थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम को रात 7:30 बजे छुड़ाया. लगभग दो घंटे तक जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सीओ श्रीधर पांडेय ने बताया कि परिजनों को तत्काल कबीर अंत्येष्ठी के तहत तीन हजार रुपये दिया गया. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अन्य सहायता राशि व उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया.
वार्ड सचिव की मौत
सुलतानगंज. करहरिया वार्ड सं-2 के वार्ड सचिव सिद्धार्थ कुमार का सड़क दुर्घटना में किशनगंज में मौत हो गयी. वार्ड सदस्या रेखा देवी ने बताया कि असामयिक मौत से सभी शोकाकुल है. शोक व्यक्त करने वालों में वार्ड सदस्या रेखा देवी सहित विभूति भूषण सिन्हा, राजीव कुमार आदि कई ग्रामीण शामिल है.