अवधेश हत्याकांड . सुबह होते ही बयान से पीछे हटे परिजन
Advertisement
चार अज्ञात पर प्राथमिकी
अवधेश हत्याकांड . सुबह होते ही बयान से पीछे हटे परिजन नवगछिया : रसलपुर निवासी मजदूर अवधेश यादव की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. मंगलवार की रात हत्या के बाद अस्पताल में अवधेश यादव के शव के पास उसके परिजन चिल्ला-चिल्लाकर टीएन यादव , संतोष यादव, रुपेश यादव व ढिबरा यादव […]
नवगछिया : रसलपुर निवासी मजदूर अवधेश यादव की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. मंगलवार की रात हत्या के बाद अस्पताल में अवधेश यादव के शव के पास उसके परिजन चिल्ला-चिल्लाकर टीएन यादव , संतोष यादव, रुपेश यादव व ढिबरा यादव पर हत्या का आरोप लगा रहे थे. लेकिन, सुबह होते ही परिजनों का बयान पूरी तरह से बदल गया. मृतक के बड़े बेटे रंजीत यादव के आवेदन के अनुसार उसने अपने पिता के हत्यारों को नहीं देखा है. रंजीत ने चार अज्ञात के ,खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्यों बदला बयान : आखिर क्या कारण है कि रात में जोर-जोर से हत्यारों का नाम बताने वाले परिजनों को सुबह होते ही अपना बयान बदलना पड़ा. रंजीत ने आवेदन में कहा है कि उसके पिता अवधेश यादव काम कर वापस लौट रहे थे कि चार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.
इधर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद बुधवार को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने अवधेश का अंतिम संस्कार कर दिया.
चर्चा का बाजार गरम : हत्यकांड को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि दुश्मनों ने अवधेश की हत्या कर टीएन यादव का नाम दे दिया. यह भी कहा जा रहा है कि अवधेश को गाेली लगने के बाद वासा पर बैठा टीएन यादव गोली की आवाज सुनकर सड़क की ओर भागा, जिससे लोगों ने उसे आरोपित समझ लिया.
मील टोला में छुपे थे अपराधी : सूत्रों का कहना है कि अवधेश यादव की हत्या करने के बाद अपराधी बगल में ही मील टोला में जाकर छुप गए रात भर अपराधी मील टाेला में छुप गये. तड़के सभी वहां से निकले.
कहते हैं एसडीपीओ : नवगछिया के एसडीपीओ ने कहा कि हत्या में टीएन यादव व अन्य के नाम की चर्चा है. मृतक के बेटे ने चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले की हर पहलू पर जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement