भागलपुर : भागलपुर, नवगछिया जिले के 44 दारोगा का स्थानांतरण हो गया है. डीआइजी के यहां से जारी सूची के मुताबिक वैसे दारोगा जिन्होंने चार वर्ष में तीन वर्ष एक ही पुलिस अनुमंडल में पूरे कर लिये हैं, उनका स्थानांतरण दूसरे अनुमंडल में किया गया है.
बांका जिले में नौ दारोगा का दूसरे जिला में स्थानांतरण किया गया है. नवगछिया जिले में एक ही पुलिस अनुमंडल है. इस कारण दारोगा का दूसरे जिला में स्थानांतरण किया गया है. इसके अलावा भागलपुर व बांका के तीन प्रारब्ध पुलिस निरीक्षक (प्रशिक्षण) का भी डीआइजी ने स्थानांतरण कर दिया है.