भागलपुर : एसएसपी मनोज कुमार ने दूसरे जोन में तबादला किये गये पुलिस अधिकारी की विदाई पर सोमवार को समारोह आयोजित कर एक मिसाल कायम की. यह बात खुद विदा होनेवाले पुलिस पदाधिकारियों ने कही. एसएसपी कार्यालय में आयोजित इस समारोह में चारों पुलिस अधिकारियों के विदाई समारोह मेंं सुलतान और चुलबुल पांडे के नाम की खूब चर्चा हुई. समारोह में आये एसडीओ कुमार अनुज को सुलतान नाम से नवाजा गया तो तिलकामांझी थाना के थाना प्रभारी विजय चंद्र शर्मा को चुलबुल पांडे के नाम से.
Advertisement
एसएसपी ने कहा, दूसरे जोन जाने वाले पुलिस अधिकारी ने अपने कार्य से विभाग का मान बढ़ाया
भागलपुर : एसएसपी मनोज कुमार ने दूसरे जोन में तबादला किये गये पुलिस अधिकारी की विदाई पर सोमवार को समारोह आयोजित कर एक मिसाल कायम की. यह बात खुद विदा होनेवाले पुलिस पदाधिकारियों ने कही. एसएसपी कार्यालय में आयोजित इस समारोह में चारों पुलिस अधिकारियों के विदाई समारोह मेंं सुलतान और चुलबुल पांडे के नाम […]
एसएसपी ने की प्रशंसा. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि कम समय में अपने कार्य से इन पुलिस अधिकारियों ने विभाग का मान बढ़ाया. उन्होंने बताया कि सभी को इन्हीं के तरह अपने कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि छह माह में ओएसडी रविंद्र कुमार ने स्पीडी ट्रायल के मामले को देखा. नाथनगर इंस्पेक्टर कैसर आलम ने अपने काम को बखूबी निभाया. तातारपुर इंस्पेक्टर अजय कुमार के बारे कई बातें सुनीं,लेकिन मैंने उनको 24 कैरेट सोने की तरह शुद्ध पाया है.
मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर राजेश तिवारी तो अपनी कार्य कुशलता के लिए ही जाने जाते हैं. समारोह में एसडीओ कुमार अनुज ने इन पुलिस अधिकारियों के कार्य की प्रशंसा की और कहा कि ये लोग जहां भी जायेंगे अपने कार्य से विभाग का मान बढ़ायेंगे. समारोह को हेड क्वार्टर डीएसपी, सिटी डीएसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारियों ने संबोधित किया. समारोह में सभी थाना क्षेत्र के प्रभारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement