जदयू. जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगर राकेश ओझा के इस्तीफे के बाद हो सकती है परेशानी
Advertisement
जदयू महानगर अध्यक्ष का चुनाव दो दिन में
जदयू. जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगर राकेश ओझा के इस्तीफे के बाद हो सकती है परेशानी भागलपुर : जदयू के जिलाध्यक्ष की ताजपोशी के बाद अब नगर जिला अध्यक्ष के चुनाव की रणभेरी बज उठी है. इसके तहत सोमवार को शहर के छह सेक्टर का चुनाव कराने का दावा चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा किया जा रहा है. […]
भागलपुर : जदयू के जिलाध्यक्ष की ताजपोशी के बाद अब नगर जिला अध्यक्ष के चुनाव की रणभेरी बज उठी है. इसके तहत सोमवार को शहर के छह सेक्टर का चुनाव कराने का दावा चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा किया जा रहा है. हालांकि शहर के दो सेक्टर के 12 वार्ड में अध्यक्ष का चुनाव न होने के कारण दो सेक्टर के अध्यक्ष का चुनाव नहीं कराया जा सकेगा. चुनाव पर्यवेक्षक के दावे को माने तो सोमवार को सेक्टर अध्यक्ष का चुनाव के दो दिन बाद महानगर जदयू के अध्यक्ष की ताजपोशी हो जायेगी. हालांकि इस चुनाव को लेकर जिस तरह से तैयारी की बात की जा रही है और जिस तरह से नयी समस्याएं सामने आ रही है, उस लिहाज से महानगर जदयू के अध्यक्ष का चुनाव कराना संभव नहीं है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगर जदयू का इस्तीफा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगर जदयू राकेश कुमार ओझा ने अपने डीआरओ नगर जदयू पद से इस्तीफा दे दिया है. अपना रिजाइन लेटर को श्री ओझा ने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह को भेज दिया. इसके की एक-एक कॉपी श्री ओझा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार व प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह को भी भेजी है. इस्तीफे में श्री ओझा ने कहा है कि बीते वार्ड अध्यक्ष के चुनाव में उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया गया.
यहां तक उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गयी. पुन: रविवार से चुनावी प्रक्रिया उन्होंने शुरू की तो उन्हें फिर से जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. इसलिए वे अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. लेकिन वे पार्टी में पूर्व की तरह बने रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे. नगर अध्यक्ष चुनाव के लिए जरूरी है कि नगर क्षेत्र के सभी 51 वार्ड का चुनाव कराकर वार्ड अध्यक्ष चुनाव करा लिया जाये. पार्टी सूत्रों की माने तो वार्ड नंबर एक से लेकर 46 तक के अध्यक्ष का चुनाव ही हो सका है. इस तरह से वार्ड नंबर 47 से लेकर 51 तक का का चुनाव न होने के कारण एक सेक्टर का अध्यक्ष नहीं चुना जा सकेगा. सूत्रों की माने तो सोमवार को वार्ड नंबर एक से लेकर 39 तक के तहत आने वाले छह सेक्टर के अध्यक्ष का चुनाव होगा.
सैंडिस कंपाउंड में होगा चुनाव : भागलपुर महानगर चुनाव के पर्यवेक्षक सह जदयू कटिहार के जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को सुबह 10:30 बजे सैंडिस कंपाउंड में नगर क्षेत्र के छह सेक्टर के अध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा. इस चुनाव में नगर के वार्ड नंबर एक से लेकर 39 तक के वार्ड अध्यक्ष व उनके एक-एक डेलीगेट हिस्सा लेंगे.
16 वार्ड अध्यक्ष का चुनाव अभी भी अमान्य !
पार्टी सूत्रों की माने तो अभी तक 46 वार्ड अध्यक्ष में से 16 वार्ड अध्यक्ष का चुनाव गलत तरीके से हुआ है. 16 वार्ड अध्यक्ष का चुनाव वोटर लिस्ट के बजाय हार्ड कॉपी से कराया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगर द्वारा सत्यापन ही नहीं किया गया है. सूत्रों की माने तो इन्हीं 16 वार्ड अध्यक्ष के चुनाव को सत्यापित करने के लिए डीआरओ नगर जदयू राकेश ओझा पर दबाव बनाने से लेकर धमकी दिया गया. जिससे श्री ओझा को इस्तीफा देना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement