बुगी-बुगी फेम स्वस्ति नित्या व सा-रे-गा-मा फेम मधुरिमा वासु का भी होगा कार्यक्रम
Advertisement
भागलपुर महोत्सव में आयेंगी ताेरशा सरकार
बुगी-बुगी फेम स्वस्ति नित्या व सा-रे-गा-मा फेम मधुरिमा वासु का भी होगा कार्यक्रम भागलपुर : इस बार भागलपुर महोत्सव में नृत्य-संगीत की धूम रहेगी. महोत्सव के मंच पर इंडियन आइडल फेम तोरशा सरकार व सा-रे-गा-मा फेम मधुरिमा वासु के आवाज का जादू श्रोताओं के दिलोदिमाग को झंकृत कर देगा तो बुगी-बुगी फेम व भागलपुर की […]
भागलपुर : इस बार भागलपुर महोत्सव में नृत्य-संगीत की धूम रहेगी. महोत्सव के मंच पर इंडियन आइडल फेम तोरशा सरकार व सा-रे-गा-मा फेम मधुरिमा वासु के आवाज का जादू श्रोताओं के दिलोदिमाग को झंकृत कर देगा तो बुगी-बुगी फेम व भागलपुर की बेटी स्वस्ति नित्या की अदाकारी व नृत्य प्रस्तुति लोगों के मन को मयूर बना देगी. उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सलाहकार रमण कर्ण ने कहा कि 7 से 11 दिसंबर तक सैंडिस कंपाउंड भागलपुर महाेत्सव का आयोजन किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि पूरा प्रयास किया जा रहा है कि इस महोत्सव में सपना अवस्थी की खनकती आवाज, रविंद्र जानी के हास्य अभिनय व कवि शंकर कैमूरी की कविताओं से लोग रुबरू हो सके. इसके लिए इन लोगों से संपर्क किया जा रहा है. इसमें अब तक 100 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना-अपना आवेदन पत्र जमा कर दिया है.
सचिव सत्य नारायण प्रसाद एवं संयोजक नरेश साह ने बताया कि महोत्सव में आयोजित होने वाले लाेकगीत गायन, पेंटिंग, फिल्मी गीत गायन, एकल एवं ग्रुप डांस, स्कूल स्तरीय ग्रुप डांस, दुल्हन ऋंगार, माॅडलिंग व शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक लोग सुपर मार्केट कांप्लेक्स मुंदीचक स्थित कार्यालय पर अपना फार्म जमा कर सकते हैं.
बंद रहे निजी चिकित्सा केंद्र, भटकते रहे मरीज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement