िनर्णय. डीएम ने किया विक्रमशिला का निरीक्षण, हेलीपैड की बदली गयी जगह
Advertisement
राष्ट्रपति की आमसभा के लिए जगह तय
िनर्णय. डीएम ने किया विक्रमशिला का निरीक्षण, हेलीपैड की बदली गयी जगह कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते डीएम व अन्य अधिकारी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के भागलपुर आगमन को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गयी है. इसकी तैयारी में पूरा प्रशासनिक महकमा लगा है. निरीक्षण करने डीएम अन्य अधिकारियों के साथ कहलगांव पहुंचेे. उन्होंने आम सभा […]
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते डीएम व अन्य अधिकारी.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के भागलपुर आगमन को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गयी है. इसकी तैयारी में पूरा प्रशासनिक महकमा लगा है. निरीक्षण करने डीएम अन्य अधिकारियों के साथ कहलगांव पहुंचेे. उन्होंने आम सभा व हेलीपैड स्थल का चयन किया.
कहलगांव : विक्रमशिला दर्शन के दौरान महामहिम राष्ट्रपति आम सभा को संबोधित करेंगे. इसकी सूचना मिलने के बाद आम सभा के लिए जगह का चयन किया गया. पहले प्रशासन की लिस्ट में राष्ट्रपति के आमसभा का कार्यक्रम नहीं था. इसलिए प्रशासन के द्वारा विक्रमशिला के समीप सिर्फ हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा था.
मुख्य सचिव की बैठक के बाद सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आदेश तितरमारे डीडीसी व अन्य अधिकारियों के साथ विक्रमशिला पहुंचे तथा वर्तमान में बन रहे हेलीपैड व आम सभा की जमीन का मुआयना किया. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पीरपैंती के पूर्व विधायक अमन कुमार तथा अनुमंडलाधिकारी के साथ मिल कर तय किया कि वर्तमान में जहां हेलीपैड बनाया जा रहा था, वहां अब आमसभा स्थल बनाया जायेगा तथा हेलीपैड को सभा स्थल के उत्तर मेंं बनाया जायेगा. वहां के किसानों को उचित मुआवजा देने के लिए आश्वस्त किया गया. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खेत के बीच में आम के पौधे हैं. अत: उनको जेसीबी से जड़ सहित उखाड़ अन्यत्र लगाया जाये. कार्यक्रम के पूरा होते ही पुन: उन पेड़ों को यथा स्थान लगा दिया जाये.
रैंप हो रहा तैयार: महामहिम को विक्रमशिला के मुख्य स्तूप दिखाने व उसके इतिहास से रूबरू कराने के लिए रैंप का भी निर्माण शुरू कर दिया गया. ऊंची सीढ़ियां चढ़ने में असमर्थ राष्ट्रपति के लिए यह व्यवस्था करायी जा रही है.
दिल्ली से आ रहा पंडाल
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आम सभा में जिस पंडाल से लोगों को संबोधित करेंगे, वह पूरा का पूरा सेट दिल्ली से लाया जा रहा है. पंडाल निर्माण के लिए एक्सपर्ट की टीम विक्रमशिला पहुंच चुकी है. जिलाधिकारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधि त्रिभुवन शेखर झा से कहा कि मंच के लिए डी एरिया सहित नक्शा बना कर जल्द उपलब्ध करायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement