गोशाला में 18 को होगा श्रीमद्भागवत कथा व श्रीकृष्ण लीला-राम लीला का शुभारंभ
Advertisement
भक्तों के सहयोग से होगी कथा
गोशाला में 18 को होगा श्रीमद्भागवत कथा व श्रीकृष्ण लीला-राम लीला का शुभारंभ मेयर ने पंडाल निर्माण के लिए किया भूमि पूजन भागलपुर : जगद्गुरु सेवा समिति की ओर से दो माह पहले से घोषित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ व रामलीला की सफलता के लिए भक्त आगे आये. हर कारीगर, मजदूर व कलाकारों ने अपना […]
मेयर ने पंडाल निर्माण के लिए किया भूमि पूजन
भागलपुर : जगद्गुरु सेवा समिति की ओर से दो माह पहले से घोषित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ व रामलीला की सफलता के लिए भक्त आगे आये. हर कारीगर, मजदूर व कलाकारों ने अपना पेमेंट सुविधा के अनुसार लेने का आश्वासन देकर भक्तिभाव का परिचय दिया. अब यह आयोजन निर्धारित तिथि 18 से 24 नवंबर तक गोशाला परिसर में होगा. सभी वर्ग के लोगों का इसमें सहयोग मिलने से किसी तरह की कमी नहीं होने दिया जायेगा. उक्त बातें जगद्गुरु सेवा समिति के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने गोशाला परिसर में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कही. रविवार को मेयर दीपक भुवानिया, अध्यक्ष श्री बाजोरिया, चेंबर महासचिव अशोक भिवानीवाला, विनोद अग्रवाल, ओमप्रकाश कानोडिया, अश्विनी जोशी मोंटी, रामगोपाल पोद्दार, गिरधर मावंडिया, गोपाल भारती गौड़, गोपाल खेतड़ीवाल ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन किया. भूमि पूजन कार्यक्रम बूढ़ानाथ मंदिर के पंडित चुन्नी बाबा के नेतृत्व में हुआ.
25 हजार स्क्वायर फीट में तैयार हो रहा है पंडाल : समिति के संरक्षक रामगोपाल पोद्दार ने बताया कि भागलपुर में होने वाला धार्मिक आयोजन अद्वितीय होगा. इसके लिए 25,000 स्क्वायर फीट में पंडाल तैयार किया जा रहा है. कथा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए चाय व पेयजल की मुफ्त व्यवस्था रहेगी. भागवत कथा में कथा वाचन के लिए वृंदावन से स्वामी पुण्डरीक गोस्वामी 18 नवंबर को प्रात: पधार रहे हैं. इसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. श्रीकृष्ण रासलीला के लिए श्यामाश्याम लीला संस्थान के हरिवल्लभ ठाकुर 35 लोगों की टीम के साथ पधार रहे हैं. विनोद अग्रवाल व अश्विनी जोशी मोंटी ने बताया कि बाहर से आये पंडितों के ठहरने की व्यवस्था गेंदा-गुलाब, मंदरोजा में होगी और कथा वाचक की समिति के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया के सराय स्थित आवास पर की जायेगी. भोजन व आवास की व्यवस्था दादी जी सेवा समिति के जिम्मे है. समिति के शिव अग्रवाल, अरुण झुनझुनवाला, ओमप्रकाश कानोडिया व अनिल खेतान व्यवस्था में लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement