28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5100 दीपों से जगमगा उठा मां काली का दरबार

नगरह में शतचंडी यज्ञ संपन्न नवगछिया : प्रसिद्ध महाश्मशानी उग्रकालिका सिद्धिशक्तिपीठ मंदिर बैसी जहांगीरपुर में आयोजित श्रीशतचंडी यज्ञ सह श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ का रविवार को समापन हो गया. रविवार की रात्रि यहां अद्भुत छटा देखने को मिला. परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन पर 5100 दीपों से महा मंदिर को सजाया गया. दीपों […]

नगरह में शतचंडी यज्ञ संपन्न

नवगछिया : प्रसिद्ध महाश्मशानी उग्रकालिका सिद्धिशक्तिपीठ मंदिर बैसी जहांगीरपुर में आयोजित श्रीशतचंडी यज्ञ सह श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ का रविवार को समापन हो गया. रविवार की रात्रि यहां अद्भुत छटा देखने को मिला. परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन पर 5100 दीपों से महा मंदिर को सजाया गया. दीपों की रोशनी से मां काली का दरवार जगमगा उठा. लोगों ने मंदिर परिसर में दीपावली मनायी. इलाके के बुजुर्ग लोग बताते हैं कि इस मंदिर के प्रागंण में शाम के बाद किसी की हिम्मत नहीं होती थी प्रवेश करने का. आज स्वामी जी की कृपा से रात भर हजारों की संख्या में श्रोतागण डटे हुए हैं. स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कहा कि मां काली की असीम कृपा से इलाके की सारी बाधाएं दूर हो जायेंगी.

इलाके के प्रवचन कर्ता एवं आकाशवाणी से जुड़े हुए संगीत कलाकारों ने बहुमूल्य समय देकर महायज्ञ में अहम भूमिका निभाई. आगमानंद जी ने श्रीराम कथा के अंतिम चरण में 14 वर्षों के वनवास के बाद भगवान श्रीराम के आगमन एवं भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक प्रसंग चर्चा की. प्रवचन के साथ झांकी चित्रण चर्चा का विषय बना रहा. विशेष अतिथि को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. मौके पर यजमान उमेश जायसवाल, उषा देवी, मुखिया संजय मंडला, सरपंच पूरनी देवी, मुखिया भरतलाल पासवान, शिक्षक रुपेश कुमार सिंह, नवनीत चौहान,दामोदर यादव, दिनेश झा, सुरज झा, आशीष कुमार, विक्की कुमार एवं अन्य मौजूद थे.

शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष : नगरह वैसी में आयोजित शतचंडी यज्ञ में रविवार को नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार भी शामिल हुए. उन्होंने बाबा आगमानंद जी से आशीर्वाद लिया और मंच से संबोधित भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें