भागलपुर: सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के 346 पदाधिकारियों का तबादला किया है. इसमें जिला के भी नौ प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हैं.
जिला में कार्यरत जिला पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार ठाकुर व वरीय उपसमाहर्ता अविनाश कुमार का तबादला करते हुए जिला प्रबंधक के पद पर पदस्थापन के लिए उनकी सेवा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को दी गयी है. इसके अलावा वरीय उपसमाहर्ता अभ्येंद्र मोहन सिंह का तबादला विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में ग्रामीण विकास विभाग में की गयी है. श्री मोहन के पास यहां जिला परिवहन पदाधिकारी का भी प्रभार था. वरीय उपसमाहर्ता रवींद्र कुमार का तबादला वरीय उपसमाहर्ता पूर्णिया के पद पर किया गया है.
श्री कुमार के पास यहां जिला आपूर्ति पदाधिकारी व जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आइसीडीएस) का भी प्रभार था. इसी तरह जिला मध्याह्न् भोजन योजना के प्रभारी पदाधिकारी इष्टदेव महादेव व नवगछिया के डीसीएलआर संजय कुमार का तबादला वरीय उपसमाहर्ता रोहतास, वरीय उपसमाहर्ता नीतू सिंह का तबादला वरीय उपसमाहर्ता पटना, वरीय उपसमाहर्ता सुधीर कुमार व वरीय उपसमाहर्ता वंदना कुमारी का तबादला करते हुए जिला मध्याह्न् भोजन योजना के प्रभारी पदाधिकारी के पद पर पदस्थापन के लिए उनकी सेवा शिक्षा विभाग में दी गयी है. दूसरी ओर, जिला में तीन नये वरीय उपसमाहर्ता का पदस्थापन भी किया गया है. दरभंगा की वरीय उपसमाहर्ता सुधा गुप्ता, औरंगाबाद की वरीय उपसमाहर्ता कुमारी अनुपमा सिंह व कैमूर के वरीय उपसमाहर्ता अमलेंदु कुमार सिंह का तबादला भागलपुर में बतौर वरीय उपसमाहर्ता के रूप में किया गया है.