भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को तिलकामांझी की 264वीं जयंती मनायी गयी. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि देश के महान सपूत तिलकामांझी की शरण में विश्वविद्यालय को हर दिन नयी ऊंचाई देंगे.
इस मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, कुलानुशासक डॉ राम प्रवेश सिंह, सीसीडीसी डॉ राजीव कुमार सिन्हा, कॉलेज निरीक्षक डॉ मणिंद्र सिंह, डॉ आशुतोष प्रसाद सहित विश्वविद्यालय के कर्मचारी भी ने प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित किया. इसके बाद एआइडीएसओ के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार सिंह, दीपक मंडल, रोशन कुमार रवि, जगतराम साह कर्णपुरी, रजनीश कुमार, सुभाष, सौरभ, मनीष आदि मौजूद थे.
माल्यार्पण व संगोष्ठी : तिलकामांझी भागलपुर ही नहीं, पूरे देश में स्वतंत्रता सेनानी के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी शहादत दी थी. उक्त बातें डॉ अशोक कुमार यादव ने मंगलवार को क्लीवलैंड स्मारक परिसर में तिलकामांझी हेरिटेज पार्क की ओर से आयोजित अमर शहीद बाबा तिलकामांझी के जयंती समरोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ज्योतिष चंद्र शर्मा ने की. इससे पहले तिलकामांझी चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम हुआ. मौके पर डॉ दिनेश तपन, केशव प्रसाद श्रीवास्तव, राजकुमार, इंदुभूषण झा, संतोष कुमार, दीपक कुमार, संतोष ठाकुर, डॉ जयंत जलद, रोशन कुमार, रवि, डॉ कैलाश झा, चंदन झा, गणोश शर्मा आदि उपस्थित थे.