दुखद. स्नान करने के दौरान हुआ हादसा
Advertisement
गंगा में दो छात्रों सहित पांच डूबे
दुखद. स्नान करने के दौरान हुआ हादसा जिले के प्रखंडों में शुक्रवार को डूबने से पांच लोगों की मौत हो गयी. मरनेवालों में चार बच्चे व एक किशोर हैं. वहीं सुलतानगंज के अबजूगंज घाट पर चार युवक डूब गये, जिनमें से तीन को लोगों ने बचा लिया व एक युवक लापता है. भागलपुर : अलग-अलग […]
जिले के प्रखंडों में शुक्रवार को डूबने से पांच लोगों की मौत हो गयी. मरनेवालों में चार बच्चे व एक किशोर हैं. वहीं सुलतानगंज के अबजूगंज घाट पर चार युवक डूब गये, जिनमें से तीन को लोगों ने बचा लिया व एक युवक लापता है.
भागलपुर : अलग-अलग प्रखंडों में शुक्रवार को स्नान करने के दौरान डूबने से चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी. जहां पीरपैंती में दो बच्चों की डूबने से जान चली गयी वहीं कहलगांव व खरीक में दो बच्चों की मौत हो गयी. इधर घोघा में भी स्नान करने के दौरान डूब कर किशोर की जान चली गयी. दूसरी ओर सुलतानगंज के अबजूगंज घाट पर चार युवक डूब गये जिनमें से तीन को लोगों ने बचा लिया व एक युवक लापता है.
घोघा में नदी में स्नान के दौरान डूबा किशोर : घोघा बाजार के पास शुक्रवार को दोपहर बाद करीब एक बजे नदी में स्नान के दौरान डूबने से घोघा बाजार निवासी मो वसीर अहमद के बेटे मो अमान वसीर (16) की मौत हो गयी. अमान पिता से नमाज पढ़ने की बात
गंगा में दो…
कह कर अपने घर से निकला था, लेकिन वह नदी में स्नान करने चला गया. हादसे के तुरंत बाद उसकी खोजबीन की गयी. घंटे भर बाद उसे बाहर निकाला गया. इसके बाद उसे निजी डॉक्टर के यहां ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वह आठवीं कक्षा का छात्र था. मृतक की मां व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पीरपैंती में तालाब में डूबने से दो बालक मरे
प्रखंड की सिमानपुर पंचायत के श्रीनगर गांव स्थित धोबिनियां पोखर में शुक्रवार को डूबने से दो बालकों की मौत हो गयी. श्रीनगर गांव के मो जमशेद अंसारी का पुत्र छोटू अंसारी (14), उसका भाई और मो सहरूद्दीन अंसाारी का पुत्र नियाज (12) शुक्रवार की सुबह तालाब में स्नान करने गये थे. गहरे पानी में चले जाने से छोटू और नियाज डूबने लगे. छोटू के भाई ने भाग कर परिजनों को सूचना दी. परिजनों व ग्रामीणों ने तालाब से दोनों को निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
हादसे की सूचना पर मुखिया पति विजय पांडेय, सरपंच पति मो सैयाद, अंचल निरीक्षक संतोष चौधरी, गौतम पांडेय और ईशीपुर थाना की पुलिस पहुंची. मृतकों के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. इस संबंध में लक्ष्मण मिश्रा के आवासीय परिसर में मुखिया व सरपंच प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों के परिजनों ने आवेदन दिया. इसके बाद दोनों को स्थानीय कब्रिस्तान में मिट्टी दी गयी.
कहलगांव : गंगा में डूबने से बालक की मौत, दर्जन भर बच्चे डूबने से बचे
प्रखंड की ओरियप पंचायत अंतर्गत हरिचक गांव निवासी दिलीप मंडल के पुत्र अंकित कुमार (10) की शुक्रवार को टपुआ दियारा स्थित गंगा में डूबने से मौत हो गयी. साथ गया अंकित का ममेरा भाई अमन (12) और गांव के दर्जन भर अन्य बच्चे डूबते-डूबते बचे. पानी से निकाल कर अंकित व बेहोशी की हालत में अमन को परिजन व ग्रामीण कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने अंकित को मृत घोषित कर दिया. अमन की सांस चल रही थी. इलाज के बाद वह खतरे से बाहर है. पुलिस ने अंकित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया.
अबजूगंज घाट पर चार युवक डूबे, एक लापता
सुलतानगंज के अबजूगंज गंगा घाट पर शुक्रवार को स्नान के दौरान अबजूगंज के चार युवक डूब गये. तीन को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया, लेकिन गुरुदयाल साह का पुत्र देवेंद्र कुमार (20) लापता हो गया. परिजनों व एसडीआरएफ की टीम ने भी युवक की तलाश की, लेकिन पता नहीं लग पाया. हादसे के वक्त मौजूद आनंद कुमार ने बताया कि गंगा घाट पर छठ व्रतियों की काफी भीड़ थी. इसी दौरान चार युवक नहाने के दौरान डूबने लगे. तीन को लोगों ने बचा लिया, जबकि एक युवक गहरे पानी में चला गया.
मृतकों में चार बच्चे व एक किशोर
सुलतानगंज के अबजुगंज में डूबा युवक लापता
पीरपैंती में दो और घोघा, कहलगांव व खरीक में डूबने से एक-एक की गयी जान
खरीक में छात्र की मौत पर विलाप करते परिजन.
खरीक के बनटुट्टा धार में डूबने से छात्र की मौत
खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसी बनटुट्टा धार में शुक्रवार को डूबने से विश्वपुरिया नया टोला के सत्यम कुमार (12) की मौत हो गयी. समाजसेवी वेदानंद यादव और ग्रामीणों ने बालक का शव निकाला. सूचना मिलने पर खरीक पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. छात्र के डूबने से मौत की पुष्टि सीओ ने भी की है.
बालक की मां सुनीता देवी और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुक्रवार को सत्यम अपने साथियों के साथ बनटुट्टा धार नहाने गया था. पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता राज कुमार यादव दिल्ली में काम करता है. सत्यम मध्य विद्यालय विश्वपुरिया में छठी कक्षा में पढ़ता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement