मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मो अली उर्फ राजा के घर फटा बम, हुआ जबरदस्त धमाका
Advertisement
मौलानाचक में बम बनाते समय विस्फोट, उड़ा हाथ
मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मो अली उर्फ राजा के घर फटा बम, हुआ जबरदस्त धमाका बम धमाके में घर की दीवार का प्लास्टर उड़ा, फर्नीचर और दरवाजे भी टूटे भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक में मो अली उर्फ राजा के घर पर शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे बम विस्फोट हुआ. धमाका इतना […]
बम धमाके में घर की दीवार का प्लास्टर उड़ा, फर्नीचर और दरवाजे भी टूटे
भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक में मो अली उर्फ राजा के घर पर शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे बम विस्फोट हुआ. धमाका इतना जबरदस्त था कि राजा का एक हाथ उड़ गया. उसके शरीर पर कई जख्म हो गये. उसकी बहन सारिस्ता और पड़ोस में रहनेवाले मो सलाउद्दीन भी घायल हो गये. राजा के घर का लगभग सारा सामान टूट कर बिखर गया. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि मो राजा अपने घर पर ही बम बना रहा था जिस दौरान वह फट गया. मोजाहिदपुर पुलिस के बयान पर राजा के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.
मौलानाचक में बम…
पटना से एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है.
बचने की कोशिश कर रहा राजा
बम विस्फोट में घायल हुआ मो राजा को इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच लाया गया. इलाज के दौरान ही राजा अस्पताल से भाग निकला. पुलिस घटनास्थल से निकल कर पूछताछ के लिए अस्पताल पहुंची तो पता चला कि मो राजा वहां है ही नहीं. पुलिस का मानना है कि बम विस्फोट की बात सामने आने की वजह से राजा पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा है. राजा गंभीर रूप से घायल हुआ है.
घर का शटर, दरवाजा भी उड़ा
घटनास्थल पहुंच पूछताछ करती पुलिस. देखें पेज 04 भी
राजा की बहन व बगल का एक व्यक्ति भी घायल
इलाज कराने मायागंज अस्पताल आया, बीच में ही भागा राजा
पुलिस के बयान पर राजा के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज
पहली नजर में बम विस्फोट ही लग रहा है. या तो उस घर में पहले से बम रखा हुआ था या बम बनाया जा रहा होगा. पुलिस के बयान पर विस्फोटक अधिनियम के तहत उस व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है ताकि और भी चीजें सामने आ सके.
मनोज कुमार, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement