15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात मन्ना यादव गिरफ्तार

सफलता. बबरगंज में छात्र की हत्या करने व भाई पर बमबाजी का आरोपी बबरगंज के सकरुल्लाचक में दो अक्तूबर की रात 12 साल के छात्र अमित कुमार की हत्या का आरोपी है मन्ना अपने भाई पर भी उसने बमबाजी की थी, बबरगंज थाने में केस दर्ज बम बनाने का एक्सपर्ट माना जाता है मन्ना को […]

सफलता. बबरगंज में छात्र की हत्या करने व भाई पर बमबाजी का आरोपी

बबरगंज के सकरुल्लाचक में दो अक्तूबर की रात 12 साल के छात्र अमित कुमार की हत्या का आरोपी है मन्ना
अपने भाई पर भी उसने बमबाजी की थी, बबरगंज थाने में केस दर्ज
बम बनाने का एक्सपर्ट माना जाता है मन्ना को
भागलपुर : बबरगंज के सकरुल्लाचक में एक अक्तूबर को 12 वर्षीय छात्र अमित कुमार की गला रेत कर हत्या और 28 सितंबर को अपने ही भाई पर बमबाजी करने वाले कुख्यात मन्ना यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मन्ना बम बनाने में भी माहिर रहा है. उसके तीन साथी भी पुलिस की गिरफ्त में आये हैं.
अपराधियों को दो पिस्तौल, आठ गोली और घर का ताला तोड़ने में प्रयुक्त होने वाले लोहे के रॉड के साथ गिरफ्तार किया. लंबे समय से पुलिस को मन्ना यादव की तलाश थी. मन्ना की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने सिटी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम बनायी थी. टीम में डीआइयू के सदस्यों को भी शामिल किया गया था. मन्ना की गिरफ्तारी में डीआइयू की तकनीकी सहायता बहुत महत्वपूर्ण रही.
बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था मन्ना
मन्ना पर पुलिस की नजर बनी हुई थी. तकनीकी सेल से सूचना प्राप्त हुई कि मन्ना और उसके साथ किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने पर एक नवंबर की रात बबरगंज के बागबाड़ी में पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मन्ना के अलावा सकरुल्लाचक के ब्रजेश यादव, लोदीपुर चौधरीडीह के विशु यादव और बबरगंज महेशपुर के अनन्त कुमार दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मन्ना यादव का आपराधिक इतिहास
मोजाहिदपुर (बबरगंज) थाना कांड संख्या 168/16 – धारा 302
मोजाहिदपुर (बबरगंज) थाना कांड संख्या 164/16 -धारा -307, 323, 341
मोजाहिदपुर (बबरगंज) थाना कांड संख्या 155/15 – आर्म्स एक्ट
मोजाहिदपुर (बबरगंज) थाना कांड संख्या 80/11 – 457/380
मोजाहिदपुर (बबरगंज) थाना कांड संख्या 124/06 – आर्म्स एक्ट
मोजाहिदपुर (बबरगंज) थाना कांड संख्या 110/06 – धारा 307, 341, 506, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम
मोजाहिदपुर (बबरगंज) थाना कांड संख्या 75/06-धारा-341, 342, 323
मोजाहिदपुर (बबरगंज) थाना कांड संख्या 63/06 – धारा – 452, 384
मोजाहिदपुर (बबरगंज) थाना कांड संख्या 114/04-धारा-379,323, 341
मोजाहिदपुर (बबरगंज) थाना कांड संख्या 29/03 – धारा – 394, 411
मोजाहिदपुर (बबरगंज) थाना कांड संख्या 18/03 – आर्म्स एक्ट
मोजाहिदपुर (बबरगंज) थाना कांड संख्या 16/03 – धारा – 392
मोजाहिदपुर (बबरगंज) थाना कांड संख्या 53/2000 – 384
मोजाहिदपुर (बबरगंज) थाना कांड संख्या 35/2000 – 379, 323 आदि
मोजाहिदपुर (बबरगंज) थाना कांड संख्या 49/2000 – धारा – 394
मोजाहिदपुर (बबरगंज) थाना कांड संख्या 41/98 – धारा – 376/34
कोतवाली (विश्वविद्यालय) थाना कांड संख्या 387/06 – धारा – 307, आर्म्स एक्ट आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें