नवगछिया : नवगछिया के नगर पंचायत के पीछे वाला खरनैय घाट को लेकर प्रशासन सुस्त दिखाई पड़ रहा है. खरनैय घाट पर नवगछिया बाजार का सारा कूड़ा फेंका जाता है. खरनैय घाट में जलकुंभी लगा हुआ है और वहां पर सूअर, कुत्ता, भैंस सब चढ़ते हैं. छठ पर्व में महज पांच दिन बचा है. नवगछिया नगर पंचायत छठ घाट की सफाई में अभी तक कुछ कर नहीं रहा है.
नवगछिया नगर पंचायत में पांच जगहों पर छठ पर्व मनाया जाता है. नगर पंचायत की तरफ से कोई भी घाट छठ के लिए तैयार नहीं है. नगर कार्यपालक पदाधिकारी नवगछिया ने कहा कि घाटों की सफाई एक दो दिन में कर दी जायेगी. सभी घाटों को चिह्नित कर लिया गया है.