भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ मधुसूदन झा के इस्तीफा देने की अफवाह बुधवार को विवि प्रशासनिक भवन से लेकर विवि परिसर से बाहर तक भी खूब सुनी गयी. शिक्षकों से लेकर कर्मचारी तक एक -दूसरे से फोन पर इस खबर की पुष्टि में लगे थे.
परीक्षा नियंत्रक श्री झा ने बताया कि उन्होंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है. वह अपने पद पर बने हुए हैं. परीक्षा विभाग का काम संभाल रहे हैं. काम करने में अगर कोई गड़बड़ी हुई, तो वे स्वयं इस्तीफा देंगे. हालांकि विवि सूत्रों की मानें, तो श्री झा ने कुलपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
लेकिन कुलपति ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. कुलपति डॉ एनके वर्मा ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक का इस्तीफा प्राप्त नहीं हुआ है. जिस तरह की परिस्थितियां बनेगी, उस तरह का निर्णय लिया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक मामले को लेकर आज भी हजारों पेंडिंग रिजल्ट का काम अधर में लटका हुआ है. इससे छात्रों को परेशानी हो रही है. इसका कारण परीक्षा नियंत्रक को लेकर असमंजस की स्थिति है.