नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के गनौल गांव से शुक्रवार देर रात 12:50 बजे गणेश साह (55) काे अपराधी उसके घर से खींच ले गये. गंगा पार ले जा कर अपराधियों ने बंदूक के कुंदे से पीट कर उसे अधमरा कर दिया. अपराधी उसे रंगदारी का केस उठाने को कह रहे थे.
Advertisement
इधर गनौल में अधेड़ को घर से खींच ले गये अपराधी पीट कर अधमरा किया, केस उठाने की दी धमकी
नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के गनौल गांव से शुक्रवार देर रात 12:50 बजे गणेश साह (55) काे अपराधी उसके घर से खींच ले गये. गंगा पार ले जा कर अपराधियों ने बंदूक के कुंदे से पीट कर उसे अधमरा कर दिया. अपराधी उसे रंगदारी का केस उठाने को कह रहे थे. परिजनों ने भवानीपुर […]
परिजनों ने भवानीपुर के थानाध्यक्ष सुदिन राम को फोन से अपहरण की सूचना दी. थानाध्यक्ष एएसआइ डीएस राय व विनोद पाठक डीएपी बल के साथ पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली.
पुलिस ने चार घंटे की खोजबीन के बाद गनौल के गंगा किनारे से गणेश साह को बरामद किया. शनिवार की सुबह चार बजे पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया.
शनिवार को नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने इलाजरत पीड़ित और घटनास्थल पर पहुंच कर उसके परिजनों से मामले की जानकारी ली. इस सिलसिले में उन्होंने ग्रामीणों से भी पूछताछ की. उन्होंने थानाध्यक्ष को अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
अपराधियों दहशत फैलाने को की फायरिंग : पीड़ित की पत्नी रानी देवी व बेटी बसंती ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 11:30 बजे गांव के विपिन यादव दस अज्ञात लोगों के साथ घर पर आये. उनलोगों ने उसके पिता को बाबा कह कर बुलाया. जब वह बाहर निकले तो अपराधी उन्हें खींच कर गंगा की ओर ले जाने लगे. वे लोग कह रहे थे कि केस नहीं उठाया तो जान से मार डालेंगे. इस दौरान अपराधियों ने हवा में गोलियां भी चलायीं.
गणेश साह ने बतायी पीड़ा : पिटाई से घायल हुए गणेश साह ने बताया कि मुहल्ले की धर्मेंद्र मंडल की पत्नी फूलो देवी से अपराधियों का अवैध संबंध है. उसके घर अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है. अपराधी शराब पीकर मुहल्ले में आतंक मचाते हैं. साल भर पहले इसका विरोध करने पर अपराधियों ने मेरे साथ मारपीट की थी और रंगदारी मांगी थी. उस मामले में मैने केस किया था.
कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया पीडित गणेश शर्मा ने गांव के ही विपिन यादव सहित 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पुलिस ने चार घंटे बाद किया बरामद
भवानीपुर थाना क्षेत्र के गनौल की घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement