भारत निर्वाचन आयोग में मंथन के बाद तय होगा पाठ्यक्रम
Advertisement
अब स्कूलों में पढ़ाया जायेगा वोट डालने का पाठ
भारत निर्वाचन आयोग में मंथन के बाद तय होगा पाठ्यक्रम दिल्ली, तमिलनाडु व उत्तराखंड के प्रतिनिधि देंगे प्रजेंटेशन भागलपुर : बिहार समेत पूरे देश के स्कूलोें में अब चुनावी प्रक्रिया का पाठ पढ़ाया जायेगा. मतदाता सूची में नाम कैसे जुड़वायें, बिना किसी दबाव व लालच से दूर रह वोट डालने की जानकारी देने को लेकर […]
दिल्ली, तमिलनाडु व उत्तराखंड के प्रतिनिधि देंगे प्रजेंटेशन
भागलपुर : बिहार समेत पूरे देश के स्कूलोें में अब चुनावी प्रक्रिया का पाठ पढ़ाया जायेगा. मतदाता सूची में नाम कैसे जुड़वायें, बिना किसी दबाव व लालच से दूर रह वोट डालने की जानकारी देने को लेकर पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग ने दिल्ली, तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को प्रजेंटेशन तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है. अगर सबकुछ ठीक रहा, तो 2019 के लोकसभा चुनाव तक पूरी मतदान प्रक्रिया ही स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया जायेगा.
बच्चों में जागरूकता लाना है मकसद. बिहार के मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि हम लोग इस दिशा में पूरी तरह सक्रिय हैं. इस पर गौर करने के लिए टीम का गठन हो गया है. मतदान के प्रति बच्चों व युवाओं में जागरूकता को लेकर पूरे देश के साथ बिहार में भी तैयारी शुरू कर दी गयी है. बच्चों को जागरूक करने का उद्देश्य यह भी है कि तमाम कोशिशों के बावजूद मतदान प्रतिशत 55-60 से ऊपर नहीं जा पाता. आज भी देश की आधी आबादी मतदान प्रक्रिया से दूर रहती है.
बिना लालच के वोटिंग की तैयारी. मतदान प्रतिशत बढ़ाने व युवाओं के 18 वर्ष की उम्र पूरा करते ही स्वत: नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने को लेकर स्कूलों के पाठ्यक्रम में चुनावी प्रक्रिया को शामिल करने पर भारत निर्वाचन आयोग का मुख्य फोकस है. फोकस इस बात पर भी है कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के बाद युवा बिना किसी दबाव के वोट डालने के लिए कैसे तैयार रहें.
दिल्ली में मंथन आज. पाठ्यक्रम में मतदाता सूची और प्रक्रिया को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में 20 व 21 अक्तूबर को दो दिवसीय मंथन कार्यक्रम रखा है. इसमें 26 देशों से आ रहे प्रतिनिधि अपने देशों के बारे में प्रजेंटेशन देंगे. देश की तरफ से प्रजेंटेशन देने की जिम्मेदारी तमिलनाडु, दिल्ली व उत्तराखंड को सौंपी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement