होटल संचालकों से वहां ठहरने वाले आगंतुकों का पूरा ब्योरा रखने को कहा गया है. राज्य या देश से बाहर के व्यक्ति के ठहरने की बात सामने आने पर पूछताछ भी संभव है.
Advertisement
पूजा व मुहर्रम पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
भागलपुर : पूजा और मुहर्रम में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आइजी, डीआइजी, एसएसपी और डीएसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों को क्लोज कर उनकी भी ड्यूटी लगा दी गयी है. यहां तक की गोपनीय में भी कार्यरत पुलिस जवानों को क्लोज कर ड्यूटी लगायी गयी है. तीन दिनों के लिए सेंट्रल रैफ की टीम भागलपुर […]
भागलपुर : पूजा और मुहर्रम में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आइजी, डीआइजी, एसएसपी और डीएसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों को क्लोज कर उनकी भी ड्यूटी लगा दी गयी है. यहां तक की गोपनीय में भी कार्यरत पुलिस जवानों को क्लोज कर ड्यूटी लगायी गयी है. तीन दिनों के लिए सेंट्रल रैफ की टीम भागलपुर पहुंचेगी. स्टेट रैफ की टीम पहले से ही जिले को मिल चुकी है. होमगार्ड की संख्या को जोड़ लें तो लगभग 12 सौ जवानों की तैनाती पूजा और मुहर्रम के दौरान रहेगी. चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की तैयारी है. कई स्तर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है.
बाहरी लोगों पर रखी जा रही नजर : शहर में आनेवाले बाहरी लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. जहां भी संदिग्ध कोई दिख रहा उसका नाम और पता वेरिफाई किया जा रहा. बाहर से आकर शहर के सड़कों के किनारे मूंगफली बेचने वाले लोगों का भी नाम और पता वेरिफाई किया गया. शुक्रवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में ऐसे लोगों से पूछताछ की गयी. शहर के होटलों पर भी नजर रखी जा रही है.
होटल संचालकों से वहां ठहरने वाले आगंतुकों का पूरा ब्योरा रखने को कहा गया है. राज्य या देश से बाहर के व्यक्ति के ठहरने की बात सामने आने पर पूछताछ भी संभव है.
ट्रिपल लोडिंग में पकड़े गये तो तीन दिन बाइक नहीं मिलेगी
सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाइक पर ट्रिपल लोडिंग चलने वालों पर सख्ती बरती जा रही है. हाल में हुई छिनतई और लूट की घटनाओं को बाइक सवार अपराधियों ने ही अंजाम दिया है. उन घटनाओं में बाइक पर ट्रिपल लोडिंग कर ही अपराधी आये थे. ऐसे में ट्रिपल लोडिंग पर पूरी सख्ती बरती गयी है. पूजा के दौरान ट्रिपल लोडिंग में पकड़े जाने पर विसर्जन तक बाइक छोड़े जाने की संभावना कम है. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि बाइक के पेपर व चालक का नाम व पता के वेरिफिकेशन में टाइम लगता है. पूजा के दौरान पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में लगे रहेंगे ऐसे में उनके पास पेपर वेरिफिकेशन का समय भी नहीं रहेगा.
थानाध्यक्ष बनायेंगे व्हाट्सएप ग्रुप, स्थानीय लोगों और मीडिया पर्सन भी ग्रुप में रहेंगे
पूजा और मुहर्रम के दौरान शांति बनी रहे, किसी तरह का अफवाह न फैले और सुरक्षा को खतरा उत्पन्न न हो इसके लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं. सभी थानाध्यक्षों से व्हाट्सएप ग्रुप बनाने को कहा गया है. इससे वरीय अधिकारी जुड़े होंगे. इस ग्रुप में उस क्षेत्र के शांति समिति के सदस्यों के अलावा गण्यमान्य लोग और मीडिया पर्सन को भी जोड़ने का निर्देश दिया गया है. संबंधित थाना क्षेत्र में किसी तरह की कोई घटना या अफवाह होने पर उसकी सूचना तुरंत व्हाट्सएप ग्रुप में दी जायेगी. मोजाहिदपुर और नाथनगर थानाध्यक्षों ने ऐसा ग्रुप बना भी लिया है. सभी दंडाधिकारी को पहचान पत्र भी उपलब्ध कराया गया है ताकि उनकी पहचान हो सके. जिले और अनुमंडल में एक-एक टेलिफोनिक कंट्रोल रूम काम करेगा. कहीं किसी तरह की गड़बड़ी होने पर कंट्राेल रूम को सूचना दी जायेगी और उस जगह तुरंत सुरक्षा बलों को भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement