भागलपुर: चौबीस परगना (प्रोफेसर कॉलोनी) व वार्ड 14 के असानंदपुर और रेकाबगंज के लोगों के लिए खुशखबरी है. नगर विकास व आवास विभाग ने असानंदपुर रोड से हथिया नाला तक नये नाला निर्माण कार्य के लिए 59 लाख, 13 हजार रुपये आवंटित किया है.
सरकार के संयुक्त सचिव जय सिंह ने योजना को स्वीकृति दी है. योजना को धरातल पर लाने के लिए मेयर दीपक भुवानिया काफी दिनों से प्रयासरत थे और उन्होंने विभाग के सचिव से बात की थी. मेयर ने चौबीस परगना(प्रोफेसर कॉलोनी) के लोगों से बारिश के दिनों और नाला के पानी से छुटकारा दिलाने का वादा किया था.
योजना के तहत नाला बन जाने से नाला का पानी चौबीस परगना के रास्ते नहीं जाकर असानंदपुर, रेकाबगंज चौक होते हुए सराय चौक स्थित हथिया नाला में मिल जायेगा. वार्ड 14 के पार्षद मो अबरार हुसैन ने बताया कि मेयर के अथक प्रयास से इस योजना को मंजूरी मिली है. उन्होंने बताया कि अब प्रोफेसर कॉलोनी में बारिश के दिनों में पानी जाम नहीं होगा. इस रास्ते से अब नाला नहीं जायेगा.