22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किलाघाट में पैकर की वीडियोग्राफी

डीएम ने की शांति समिति सदस्यों के साथ समीक्षा विसर्जन व मुहर्रम में पैकर रूट पर चली चर्चा बिजली मामलों में काम नहीं होने पर जतायी नाराजगी भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि किलाघाट में पैकर की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. सभी पैकर को सेंट्रल मुहर्रम कमेटी से परिचय पत्र मिलेगा. परिचय पत्र में […]

डीएम ने की शांति समिति सदस्यों के साथ समीक्षा

विसर्जन व मुहर्रम में पैकर रूट पर चली चर्चा
बिजली मामलों में काम नहीं होने पर जतायी नाराजगी
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि किलाघाट में पैकर की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. सभी पैकर को सेंट्रल मुहर्रम कमेटी से परिचय पत्र मिलेगा. परिचय पत्र में संबंधित पैकर के बारे में जानकारी होगी, ताकि बने हुए नियम के उल्लंघन होने पर उनकी पहचान हो सके. साथ ही उन पर तय कार्रवाई होगी. वे बुधवार को अपने वेश्म में शांति समिति सदस्य के साथ विसर्जन व मुहर्रम के रूट तय करने की समीक्षा कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि विसर्जन व मुहर्रम का ताजिया जुलूस साथ-साथ होने से शांति समिति सदस्यों की जिम्मेवारी बढ़ गयी है. दोनों ही कार्यक्रम शांति पूर्वक कराने के लिए प्रशासन व शांति समिति सदस्य साथ-साथ काम करेंगे. शांति समिति सदस्यों को पहली बार प्रशासन परिचय पत्र देगा. उन्होंने कहा कि रात नौ बजे तक सभी विसर्जन जुलूस को आदमपुर चौक से पार कर जाना है. सभी प्रतिमा आदमपुर से खंजरपुर के रास्ते में आ जायेंगे. उन्हाेंने कहा कि विसर्जन के बाद लौटने वाली सभी समिति सदस्यों को पुलिस एस्कार्ट में उनके जगह तक पहुंचाने का काम होगा. पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है.
बिजली के काम नहीं होने पर बिफरे डीएम : दुर्गा पूजा समिति सदस्यों ने बिजली कनेक्शन नहीं मिलने सहित जर्जर तार को ठीक नहीं करने की शिकायत बैठक में की. इस पर डीएम बिफर गये. उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी काम जल्द होंगे. समिति ने बताया कि मानिकपुर, अलीगंज के रौशनचक, हुसैनाबाद में 440 वोट व 11 केवी तार को शिफ्ट नहीं हो सका है. साथ ही फ्रेंचाइजी कंपनी ने चार जोन में कनेक्शन देने का शिविर भी नहीं लगाया. जिससे दिक्कत आ रही है. वही विसर्जन वाले रास्ते की सड़क भी दुरुस्त नहीं हो सकी.
घाटों व रूट का हुआ निरीक्षण : डीएम आदेश तितरमारे, एसएसपी मनोज कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सहित तमाम पुलिस-प्रशासन की टीम दोपहर बाद विसर्जन रूट, घाट आदि का दौरा किया. मुसहरी घाट, चंपानाला सहित अन्य जगहों पर विभागीय दौरे में वहां की समस्याएं और विसर्जन से पहले सुविधा देने को लेकर चर्चा हुई. डीएम ने सभी जगह पर लाइट, रूटों पर बैरियर आदि के बारे में कहा. समिति ने मुसहरी घाट वाले रास्ते पर अतिक्रमण होने के मुद्दे उठाये थे. उस पर डीएम ने नगर आयुक्त को अविलंब अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें