भागलपुर : ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस-एक्टू की ओर से हड़ताली सफाई मजदूरों के पक्ष में सोमवार को स्टेशन चौक पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान एक्टू नेता हड़ताली सफाईकर्मी पर को गिरफ्तार करने, थोपे गये मुकदमे का विरोध कर रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि नगर आयुक्त सामंतवाद को बढ़ावा दे रहा है.
ऐसे में नगर आयुक्त को बर्खास्त किया जाये. इसी दौरान मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व जिला सचिव मुकेश मुक्त ने किया. प्रदर्शन में सुभाष कुमार, रुपेश यादव, मीरा देवी, लूटन तांती, अमर कुमार, अमोद कुमार, जगदीश तांती, मो चांद, सुरेश साह, विपुल कुमार, निशा, जुवैदा, धर्मा, प्रवीण, विनिता देवी आदि शामिल थे.