जगदीशपुर : गांधी धाम बैजानी मे चल रहे तीन दिवसीय गांधी उत्सव के दूसरे दिन गांधी वध के कारण तथा आधुनिक युग मे गांधी विचार की प्रासंगिकता पर परिचर्चा हुई. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा ने बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की. परिचर्चा मे सामाजिक कार्यकर्ता सैयद शाह हसन मानी ने कहा […]
जगदीशपुर : गांधी धाम बैजानी मे चल रहे तीन दिवसीय गांधी उत्सव के दूसरे दिन गांधी वध के कारण तथा आधुनिक युग मे गांधी विचार की प्रासंगिकता पर परिचर्चा हुई. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा ने बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की. परिचर्चा मे सामाजिक कार्यकर्ता सैयद शाह हसन मानी ने कहा कि गांधी उत्सव अपने आप मे एक अनूठा कार्यक्रम है. उत्सव के माध्यम से बच्चे इसके दूरगामी परिणाम तय करेंगे.
वाराणसी के सर्व सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ भाई ने कहा कि गांधी को हम जिस रूप मे जानते हैं उसकी शुरुआत दक्षिण अफ्रिका से ही हुई. एक विशेष वर्ग के प्रति हो रहे अन्याय के खिलाफ उन्हें आंदोलित किया. गोडसे द्वारा गांधी वध के पीछे भी कारण यही था. क्योंकि गांधी जी एक ऐसे समुदाय के साथ खड़े थे जो समाज के पिछले पायदान पर खड़ा था. शिव शंकर सिंह पारिजात ने गांधी के अहिंसावादी विचारों की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज प्रलय का आगाज हो चुका है
और विश्व हिंसा से जूझ रहा है. और अगर हमे इस हालत से निकलने के लिये गांधी के विचारों को अपनाना ही एकमात्र उपाय है. वर्षों पूर्व राम मनोहर लोहिया के सवाल के जवाब मे परमाणु बम के खोजकर्ता ने बताया था कि गांधी की अहिंसा की ताकत परमाणु बम से कई गुणा अधिक है.
जिज्ञासु बच्चों ने जाना गांधी को
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने गांधी से जुड़े प्रश्न विचारकों से पूछे, जिनका उत्तर देकर बच्चों की जिज्ञासा शांत की गयी. कार्यक्रम के दूसरे सत्र मे गांधी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखायी गयी, जिसका लुत्फ बच्चों ने उठाया. संस्था दिशा ग्रामीणा विकास मंच के सचिव मनोज पांडेय ने बताया कि दो अक्तूबर को एक विशेष कार्यक्रम होगा, जिसमें सैकड़ों डॉक्यूमेंट्री फिल्मों में गांधी की भूमिका निभा चुके एनके जॉनी शिरकत करेंगे. एनके जॉनी गांधी की वेशभूषा मे ही पैदल गांधी धाम पहुंचेंगे.
सांस्कृतिक संध्या मे नृत्य संगीत व काव्य पाठ का आयोजन
संध्याकालीन सत्र मे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इससे पहले प्रार्थना का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम मे किलकारी भागलपुर के बच्चों के द्वारा मनमोहक नृत्य संगीत तथा काव्य पाठ का आयोजन किया गया. इसके अलावा नाटक, देशभक्ति संगीत कार्यक्रम भी आयोजित की गयी.