स्थानीय पदाधिकारी जनप्रतिनिधि से लेकर नगर विकास मंत्री तक को पता है जैन मंदिर के पास जलजमाव व कीचड़ की समस्या
भागलपुर : विश्व स्तर पर प्रसिद्ध कबीरपुर स्थित दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र के सामने जलजमाव व कीचड़ की समस्या का निदान नहीं हो सका है. स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि से लेकर प्रदेश के नगर विकास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारे तक यहां की समस्या के बारे में जानते हैं. यहां की स्थिति देख कर मंत्री श्री हजारे ने पौने तीन करोड़ की राशि से नाला निर्माण का आदेश भी दिया था. अब दो माह बीतने को है और नाला निर्माण का मामला टेंडर में फंस कर रह गया है.
दुर्गापूजा में इसी रास्ते से आते हैं सैकड़ों श्रद्धालु : जैन मंदिर के समीप ही जिला पासी नवयुवक संघ की ओर से दुर्गा पूजा को लेकर भव्य पंडाल सजाया जा रहा है. संघ के सदस्य करण, अक्षय, सन्नी आदि का कहना है कि इसी रास्ते से इंदिरा कॉलोनी, साहेबगंज, नसरतखानी आदि से मां की पूजा करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं. इस बार श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
राहगीर हो रहे दुर्घटना के शिकार : कबीरपुर से नाथनगर बाजार की ओर जाने वाला मुख्य रास्ता भी मंदिर होकर ही गुजरता है. इधर से आनेवाले लाेग इस रास्ते में फिसलते और गिरते हैं. सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन बताते हैं नाले का पानी सड़क पर जमने से चारों ओर बदबू फैलती है. इससे श्रद्धालुओं को पूजन कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. श्री जैन ने बताया कि पूरे जिले में बाढ़ की विभीषिका खत्म हुए एक माह बीतने को है, लेकिन यहां की समस्या खत्म नहीं हुई.
जमे पानी से बढ़ा मच्छर का प्रकोप : यहां पर लगातार जमे पानी से मच्छर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. हाल के दिनों में पंप सेट से पानी को हटाया गया, जिससे जलजमाव घटा. लेकिन अब भी राहगीर उस रास्ते से गंदे पानी से होकर ही जाने को विवश हैं.
गंदगी से भरा पड़ा जैन मंिदर जाने का मार्ग.
नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारे ने समस्या का जायजा लिया था. इसके बाद मंत्री महेश्वर हजारे ने पौने तीन करोड़ से नाला निर्माण करने की स्वीकृति दी है. नाला निर्माण कराने का मामला टेंडर में चला गया है. शीघ्र ही नाला निर्माण करा कर समस्या से निजात दिलायी जायेगी.
दीपक भुवानिया, मेयर