भागलपुर:बीइडीसीपीएल कंपनी से भागलपुर की फ्रेंचाइजी अब कभी भी छिन सकती है. सूत्र की मानें, तो कंपनी के डायरेक्टर के नाम टर्मिनेशन लेटर लगभग तैयार है. मुख्यालय स्तर से कंपनी के डायरेक्टर को केवल भेजना बाकी है. डायरेक्टर को मेल के जरिये टर्मिनेशन लेटर कभी भी मिल सकता है. इलेक्ट्रिक सप्लाई एरिया, भागलपुर (बेसा) से […]
भागलपुर:बीइडीसीपीएल कंपनी से भागलपुर की फ्रेंचाइजी अब कभी भी छिन सकती है. सूत्र की मानें, तो कंपनी के डायरेक्टर के नाम टर्मिनेशन लेटर लगभग तैयार है. मुख्यालय स्तर से कंपनी के डायरेक्टर को केवल भेजना बाकी है. डायरेक्टर को मेल के जरिये टर्मिनेशन लेटर कभी भी मिल सकता है.
इलेक्ट्रिक सप्लाई एरिया, भागलपुर (बेसा) से भी टर्मिनेशन लेटर पर मंतव्य लिया जा गया है. ये सारी प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी की गयी है. हालांकि फ्रेंचाइजी कंपनी ने इससे इनकार किया है. मालूम हो कि एकरारनामा रद्द करने से संबंधित लेटर पांच अगस्त को प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी द्वारा ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड, पटना के अध्यक्ष प्रत्यय अमृत को भेजा गया था, जिस पर सीएमडी ने भी कार्रवाई करने की बात कही थी.
उन्होंने अपनी बात कुछ दिन पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी दोहरायी थी. प्रमंडलीय आयुक्त ने लेटर के जरिये कहा था कि मेरा यह सुझाव होगा कि फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल के साथ एकरारनामा रद्द कर उनसे शहर एवं निकटवर्ती क्षेत्र अलीगंज एवं कहलगांव विद्युत आपूर्ति प्रमंडल का विद्युत वितरण का प्रभार वापस लिया जाये. साथ ही उनके द्वारा एकरारनामा के शर्तों का अनुपालन नहीं किये जाने के कारण उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाये.
जारी हुआ लेटर, तो होगी टेक ओवर और हैंड ओवर की प्रक्रिया: मुख्यालय स्तर से अगर डायरेक्टर के नाम टर्मिनेशनल लेटर जारी हुआ, तो इसके बाद हैंड ओवर टेक ओवर की प्रक्रिया अपनानी शेष रह जायेगी. सूत्र की मानें, तो लेटर जारी होने के एक माह बाद इस तरह की प्रक्रिया अपनायी जायेगी.
फ्रेंचाइजी कंपनी ध्यान न दें, तो अब यहां करें शिकायत : फ्रेंचाइजी क्षेत्र भागलपुर सेंट्रल सहित कहलगांव व अलीगंज विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के उपभोक्ताओं के लिए सरकारी बिजली कंपनी ने मोबाइल नंबर जारी किया है. इन नंबर पर उपभोक्ता शिकायत कर सकते हैं. सरकारी बिजली कंपनी के अधिकारी ने बताया कि फ्रेंचाइजी कंपनी अगर उपभोक्ताओं की शिकायत पर फ्यूज नहीं बनाये, समय से ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले, बिजली नहीं मिले, तो इस परिस्थिति में वे फोन की जानकारी दें सकते हैं.
दीपक कुमार चौधरी, सहायक विद्युत अभियंता (फ्रेंचाइजी सेल) : 7763814424
स्वर्णिम कुमार, सहायक विद्युत अभियंता (फ्रेंचाइजी सेल) : 9905143193