24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय खाय के साथ जिउतिया शुरू, गंगा स्नान को उमड़ी भीड़

पीरपैंती : पुत्र की लंबी उम्र की कामना के लिए महिलाएं शुक्रवार को जिउतिया का व्रत करेंगी. इस व्रत में महिलाएं एक तिनका या दातून भी मुंह में नहीं लेती है. अत: इसे खर जिउतिया भी कहा जाता है. शाम को महिलाएं अपने घरों में पूजा-पाठ करेंगी और भगवान सूर्य को अर्घ देंगी. व्रत को […]

पीरपैंती : पुत्र की लंबी उम्र की कामना के लिए महिलाएं शुक्रवार को जिउतिया का व्रत करेंगी. इस व्रत में महिलाएं एक तिनका या दातून भी मुंह में नहीं लेती है. अत: इसे खर जिउतिया भी कहा जाता है. शाम को महिलाएं अपने घरों में पूजा-पाठ करेंगी और भगवान सूर्य को अर्घ देंगी. व्रत को लेकर फलों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही. दुकानदारों ने भी फलों की मनमानी कीमत वसूली. जिउतिया बनाने वालों की भी व्रत में काफी मांग थी. त्योहार के लिये गुरुवार को बड़ी संख्या में महिलाएं गंगा स्नान करने गयीं

कहलगांव . महिलाओं ने गंगा स्नान कर अपने परिवार के पितरों की पूजा–अर्चना की. भगवान जीमुतवाहन को झिंगली के पत्ते पर खाजा–फेना चढा कर अपन पुत्रें की की लंबी आयु की कामना की. घर आकर कई सब्जियों के साथ दाल भात बनाकर परिवार सहित खाना खाया. बाजार में खाजा के दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली. खाजा का भाव 120 रुपये प्रति किलो था. इसके साथ ही डलिया में भरे जाने वाले फल व अन्य सामग्री की दुकाने भी दिन भर सजी रही. उन पर भी भीड़ देखी गयी.
सुलतानगंज : महिलाओं ने गंगा स्नान कर विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना किया. पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर हजारों महिलाओं की भीड़ देखी गयी. स्नान के बाद बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भक्तों द्वारा किया गया. पर्व को लेकर बाजारों में सब्जी व फेनाकी ब्रिकी जम कर हुई. झिंगली व पत्ता की किल्लत रही . शाहकुंड. प्रखंड क्षेत्र में नहाय-खाय के साथ जिउतिया का तीन दिवसीय पर्व शुरू हो गया. गोपालपुर. प्रखंड में नहाय-खाय के साथ जिउतिया व्रत शुरू हो गया.
बड़ी संख्या में व्रती महिलाओं ने गंगा स्नान भी किया. महिलाओं ने अपने पूर्वजों व पितरों को तेल खल्ली दी. झिंगली के पत्ते में चूड़ा-दही व फेना का प्रसाद चढ़ाया. शुक्रवार को 24 घंटे का निर्जला उपवास कर शाम को डालिया भरकर अपने पुत्र की दीर्घायु की कामना करेंगी. शनिवार की सुबह पुत्र द्वारा डलिया खोला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें