शहीदों को श्रद्धांजलि. जगह-जगह निकाला गया कैंडिल मार्च, शोक सभा आयोजित
Advertisement
पाकिस्तानी झंडा जला कर किया विरोध
शहीदों को श्रद्धांजलि. जगह-जगह निकाला गया कैंडिल मार्च, शोक सभा आयोजित विरोध प्रदर्शन करते अभाविप के सदस्य. कहलगांव : पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा उड़ी में सेना की छावनी पर कायरतापूर्ण हमले के खिलाफ अभाविप की एसएसवी कॉलेज इकाई ने पाकिस्तान झंडा जलाया. छात्रों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तसवीर भी फूंकी. नेतृत्व अभाविप के प्रखंड संयोजक […]
विरोध प्रदर्शन करते अभाविप के सदस्य.
कहलगांव : पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा उड़ी में सेना की छावनी पर कायरतापूर्ण हमले के खिलाफ अभाविप की एसएसवी कॉलेज इकाई ने पाकिस्तान झंडा जलाया. छात्रों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तसवीर भी फूंकी. नेतृत्व अभाविप के प्रखंड संयोजक कृष कुमार कर रहे थे. इसमें अविकास कुमार, रविभूषण, सुवेश चौधरी, धनंजय कुमार, अभिमन्यू कुमार, अमन शर्मा, रुपेश कुमार, कन्हैया कुमार, रोहित कुमार, मणिकांत कुमार, अक्षय कुमार, प्रतीक कुमार, विक्की आदि शामिल थे.
वहीं कलगीगंज के शिवशक्ति सेवा संघ के बैनर तले कलगीगंज एवं श्यामपुर के युवाओं ने कलगीगंज से कैंडिल मार्च निकाला. मार्च श्यामपुर, मुरकटिया चौक होते हुए भदेर गेट पर पहुंचा. वहां तिरंगा ध्वज के नीचे जली मोमबत्तियां सजाकर दो मिनट का मौन रखा गया और शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. जुलूस में अमित कुमार, राहुल, बबलू, विकाश, राजा, शुभम, सोनू, अभिषेक आदि शामिल हुए.
घोघा . लायंस क्लब ऑफ घोघा की ओर से शोक सभा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर लायंस क्लब ऑफ घोघा के अध्यक्ष विक्रम कुमार यादव, डाॅ अमरनाथ सिंह, डाॅ वजीर, नवीन मंडल, निर्मल कुमार, विजयचंद्र साह, विजय मंडल, गौरी शर्मा आदि मौजूद थे.
पीरपैंती. शहीद सैनिकों की याद में हीरा स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने स्थानीय प्रगति मैदान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर संवेदना प्रकट की. लोगों ने इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री से जवाबी कार्रवाई की मांग की. शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर पुरुषोत्तम शर्मा, मिलन सिंह, प्रवीण वर्णवाल, संजय साह, मीठू वर्णवाल, गौरव कुमार, लड्डू तिवारी, ललन राय, योगेंद्र शाह, उपेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे.
सुलतानगंज/अकबरनगर : सुलतानगंज व अकबरनगर में कैंडिल मार्च निकाला गया. जनसंसद के बैनर तले शंकर बिंद के नेतृत्व में कृष्णगढ़ चौक से कैंडिल मार्च अपर रोड व मुख्य चौक होते कृष्णानंद स्टेडियम पहुंचा. वहां दो मिनट मौन रखा गया. युवा संघर्ष समिति ने भी कैंडिल मार्च निकाल कर जवानों को श्रद्धांजलि दी. कैंडिल मार्च में प्रीतम यादव, रविश यादव, अनिकेत कुमार, कुमार कृष्ण, राकेश, रंजीत, दीपक, आनंद, भूषण, नीरज, चिंटू, हबला, कुंदन आदि शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement