भागलपुर : रविवार रात लगभग 10 बजे फिर सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र तक जाने वाली 33 केवी आपूर्ति लाइन भागलपुर-टू ब्रेक डाउन हो गया. ब्रेक डाउन होने से आधे शहर की बत्ती गुल हो गयी. खुटाहा बहियार में आपूर्ति लाइन गड़बड़ाने की जानकारी पर फ्रेंचाइजी कंपनी के लाइन मैन तो पहुंचे, लेकिन उन्हें फाॅल्ट नहीं मिला. काफी ढूंढ़ने पर आधी रात बाद फॉल्ट तो मिला,
लेकिन लाइन दुरुस्त करने और आपूर्ति बहाल होने में पूरी रात बीत गयी. इस दौरान विक्रमशिला, पटल बाबू, हबीबपुर, आकाशवाणी, कजरैली व मिरजानहाट फीडर की बिजली ठप रही. आधा शहर अंधेरे में डूबा रहा. रविवार सुबह सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र की बिजली गड़बड़ायी रही, जिससे भीखनपुर और घंटा घर फीडर के उपभोक्ताओं को परेशानी हुई. सुबह में लगातार दो घंटे, तो दिन में हर एक घंटे पर बिजली कटती रही. शनिवार की रात विश्वकर्मा पूजा पर भी बिजली आपूर्ति गड़बड़ायी रही.