गोपालपुर के करारी तिनटंगा का गांव का था निवासी
Advertisement
शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरा में बांध गंगा में बहाया
गोपालपुर के करारी तिनटंगा का गांव का था निवासी क्या कहते हैं थानाध्यक्ष गोपालपुर के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने कहा कि मामले का वैज्ञानिक अनुसंधान कराया जायेगा. शव की तलाश करायी जा रही है. इनकम टैक्स कर्मचारी के बेटे को मारी गोली, गंभीर भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक गढ़ैया निवासी इनकम टैक्स […]
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष गोपालपुर के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने कहा कि मामले का वैज्ञानिक अनुसंधान कराया जायेगा. शव की तलाश करायी जा रही है.
इनकम टैक्स कर्मचारी के बेटे को मारी गोली, गंभीर
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक गढ़ैया निवासी इनकम टैक्स कर्मचारी संजय कुमार हरि के बेटे रितिक(16) को बुधवार की रात लगभग आठ बजे अपराधियों ने गोली मार दी. गोली रितिक के गरदन के पिछले भाग में लगी. गंभीर रूप से घायल रितिक को उसके परिजनों ने इलाज के लिए मायागंज लाया. गोली उसके गरदन में ही फंसी थी. देर रात गोली निकालने के लिए ऑपरेशन की तैयारी की जा रही थी. रितिक के पिता कहा कि गोली लगने के बाद रितिक ने राजू मंडल का नाम बताया, जो गोली मारने वाले में शामिल था.
इनकम टैक्स कर्मचारी…
राजू मंडल भी गढ़ैया का ही रहने वाला है. घटना की जानकारी मिलने पर तिलकामांझी और बरारी पुलिस अस्पताल पहुंची. रितिक मुंदीचक स्थित स्कूल में आठवीं का छात्र है.
नानी को ऑटो में बैठा कर लौट रहा था रितिक : संजय कुमार हरि ने बताया कि रितिक अपनी नानी को ऑटो में बैठाने गया था. नानी को ऑटो में बैठा कर वह लौट रहा था. इसी दौरान उस पर गोली चलायी गयी. गोली चलने की आवाज पर आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गये. लोगों के वहां पहुंचते ही अपराधी वहां से भाग गये. गोली लगने से घायल होकर गिरे रितिक को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. रितिक ने जिस राजू मंडल का नाम बताया उसके बारे में संजय कुमार हरि ने बताया कि उसके साथ उनकी कोई दुश्मनी नहीं है.
मुंदीचक गढ़ैया निवासी इनकम टैक्स कर्मचारी संजय कुमार हरि का बेटा है रितिक
16 साल के रितिक के गरदन के पिछले भाग में लगी गोली मायागंज लाया गया
पहले से मौजूद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement