नहीं चलेंगे 2005 के पूर्व के नोट
भागलपुर : पिछले दो दिनों से सरवर स्लो रहने के कारण बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम से निकासी पर ग्रहण लगा हुआ है. इनके ग्राहकों को दूसरे बैंकों के एटीएम पर निर्भर रहना विवशता बन गयी है. ग्राहकों को हर पांच निकासी के बाद चार्ज देना पड़ रहा है. हालांकि ग्राहकों की ओर से बैंक के उच्चधिकारी तक शिकायत की गयी है, लेकिन रविवार शाम तक भी सरवर स्लो के कारण निकासी नहीं हो रहा था.
इस संबंध में बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर मैनेजर (आइटी) पितांबर मुंज ने बताया कि लोकल स्तर पर कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है. हेडक्वार्टर से ही सरवर स्लो है. सोमवार दोपहर के बाद से एटीएम काम करने लगेगा.