28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 मामले िनबटे राष्ट्रीय लोक अदालत लोक अदालत में मामले की सुनवाई करते मजिस्ट्रेट.

भागलपुर : व्यवहार न्यायालय एडीआर परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद माधव के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें आपराधिक शमनीय वाद के 70 मामलों का निष्पादन किया गया. मामले के निष्पादन के लिए प्राधिकार के अध्यक्ष ने तीन बेंच का […]

भागलपुर : व्यवहार न्यायालय एडीआर परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद माधव के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें आपराधिक शमनीय वाद के 70 मामलों का निष्पादन किया गया. मामले के निष्पादन के लिए प्राधिकार के अध्यक्ष ने तीन बेंच का गठन किया था. तीन बेंच में से दो बेंच भागलपुर और एक बेंच नवगछिया से जुड़े मामले के निष्पादन के लिए गठित किये गये थे.

बेंच संख्या एक में वादों के निष्पादन के लिए न्यायिक पदाधिकारी के रूप में एसीजेएम सप्तम अमित रंजन उपाध्याय और अधिवक्ता पंकज कुमार थे. इस बेंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से लेकर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नवम तक के न्यायालय में लंबित वाद की सुनवायी करते हुए 19 मामले निबटाये. दूसरे बेंच न्यायिक पदाधिकारी के रूप में एसीजेएम अष्टम प्रशांत कुमार और अधिवक्ता लव चंद्र कोठारी थे.

इस बेंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से लेकर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी 14 और अन्य न्यायालय के साथ 107 और 144 से जुड़े 36 मामले शामिल थे. नवगछिया से जुड़े मामले की सुनवायी के लिए तीसरे बेंच में न्यायिक पदाधिकारी के रूप में दीपक कुमार यादव और अधिवक्ता विभाष कुमार थे. कुल चार मामले का निष्पादन किया गया. प्राधिकार के सचिव सह षष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश राकेश मालवीय के निर्देश पर लोक कार्य किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें