22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिभ्रमण पर गये स्कूली छात्र की मौत

शाहकुंड : परिभ्रमण को देवघर गये सजौर थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय नारायणपुर की आठवीं कक्षा के छात्र बाबूलाल साह (12) की शुक्रवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृत छात्र के पिता मंजर साह ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक, संकुल समन्वयक व सभी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सजौर थाना में […]

शाहकुंड : परिभ्रमण को देवघर गये सजौर थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय नारायणपुर की आठवीं कक्षा के छात्र बाबूलाल साह (12) की शुक्रवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृत छात्र के पिता मंजर साह ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक, संकुल समन्वयक व सभी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सजौर थाना में आवेदन दिया है. इन पर परिभ्रमण के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है.

परिजनों के अनुसार छात्र शुक्रवार की सुबह स्कूल से परिभ्रमण के लिए साथ छात्रों व शिक्षकों के साथ गया था. रात तक वह घर नहीं पहुंचा, तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. साथ गये छात्रों से जब पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि बाबूलाल की तबीयत खराब है और वह अमरपुर के रेफरल अस्पताल में भरती है. परिजन जब अस्पताल पहुंचे, तो वहां उसका शव पड़ा था. अस्पताल से विद्यालय के सभी शिक्षक फरार थे.
जानकारी के अनुसार छात्रों को परिभ्रमण के लिए देवघर ले जाया गया था. वहीं उसकी हालत बिगड़ गयी. परिजनों का आरोप है कि शिक्षकों ने देवघर में उसका इलाज कराने के बजाय उसे लेकर चल पड़े. उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. परिजनों को आशंका है कि बाबूलाल की मौत चोट लगने से हुई है. इधर प्रखंड प्रमुख रीना कुमारी व पूर्वी क्षेत्र के जिला पार्षद ने मृत छात्र के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. साथ ही पीड़ित परिजनों को सरकार से पांच लाख रुपये सहायता राशि देने की मांग की.
प्रभारी सहित सभी शिक्षकों के मोबाइल स्विच आॅफ : इधर स्कूल के प्रभारी सहित परिभ्रमण पर गये सभी शिक्षकों का मोबाइल स्विच ऑफ रहने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
मवि नारायणपुर का मामला
परिभ्रमण पर देवघर गया था बाबूलाल साह, वहीं हो गयी तबीयत खराब
पिता ने स्कूल के प्रभारी व शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दिया आवेदन
हालत बिगड़ने पर लापरवाही बरतने का लगा रहे आरोप
कहते हैं थानाध्यक्ष
सजौर के थानाध्यक्ष अमर कुमार ने कहा कि खान-पान में गड़बड़ी से छात्र की मौत होने की आशंका है. उसके पिता ने स्कूल के प्रभारी व शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. छात्र की मौत अमरपुर थाना क्षेत्र में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें