22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीड़ितों के खाते में नहीं पहुंची राशि

सुलतानगंज : प्रखंड में प्रशासनिक दावे के विपरीत बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि उनके खाते में नहीं पहुंच रही है. सर्वेक्षण टीम के कर्मियों द्वारा प्रतिदिन सौ से अधिक सर्वेक्षण रिपोर्ट जमा की जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार लाभुकों के खाता में राशि भेज देने की बात अधिकारी कर रहे हैं. अंचल कार्यालय से […]

सुलतानगंज : प्रखंड में प्रशासनिक दावे के विपरीत बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि उनके खाते में नहीं पहुंच रही है. सर्वेक्षण टीम के कर्मियों द्वारा प्रतिदिन सौ से अधिक सर्वेक्षण रिपोर्ट जमा की जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार लाभुकों के खाता में राशि भेज देने की बात अधिकारी कर रहे हैं. अंचल कार्यालय से इसकी रिपोर्ट जिले के अधिकारियों को भी दी जाती है. सीओ का दावा है कि अब तक दो सौ से अधिक परिवारों के खाते में सर्वेक्षण के बाद राशि भेजी जा चुकी है. लेकिन, बाढ़ पीड़ितों ने जब खाते की जांच की, तो किसी भी खाता में राशि नहीं पहुंची थी.

बाढ़पीड़ितों का दर्द : बाढ़ पीड़ित शंभु मंडल, कलीचरण मंडल, योगेश ठाकुर आदि ने बताया कि प्रशासन द्वारा झूठा आंकड़ा पेश किया जा रहा है. पहले तो सही तरीके से परिवारों का सर्वेक्षण नहीं किया गया और जिस सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर राशि भेजने की बात कही जाती रही है, उनके खाते में भी पैसे नहीं भेजे गये हैं. इसकी शिकायत जब सीओ से की गयी, तो उन्होंने कहा कि राशि चली गयी है. ठीक से जांच कराओ.
कार्यालय का चक्कर लगा रहे बाढ़पीड़ित : बाढ़पीड़ित सहायता राशि के लिए प्रतिदिन बीडीओ व सीओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. बाढ़पीड़ितों ने कहा कि राशि वितरण में धांधली हाे रही है. सीओ कार्यालय से सही जानकारी भी नहीं दी जाती है.
कहते हैं बीडीओ : बीडीओ विशाल आनंद ने बताया कि सर्वेक्षण टीम को तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया गया है. जैसे-जैसे सूची तैयार हो रही है, राशि बैंक भेज दी जाती है. कई बाढ़ पीड़ितों ने राशि नहीं मिलने की शिकायत की है, इसकी जांच की जा रही है. कार्य में लापरवाही और बाढ़ पीड़ितों को परेशान करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सभी पीड़ित परिवारों को सहायता राशि देने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें