कई यात्रियों के साथ राज्यसभा सदस्य कहकशा परवीन भी वापस लौटीं
Advertisement
राजधानी एक्सप्रेस सहित कई अप ट्रेन चल रहीं लेट
कई यात्रियों के साथ राज्यसभा सदस्य कहकशा परवीन भी वापस लौटीं नवगछिया : रफ्तार की रानी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन सहित कई प ट्रेनों का परिचालन विलंब से हो रहा है. 12423 राजधानी एक्सप्रेस रात के 9:45 बजे तक कटिहार नही पहुंची थी. राजधानी एक्सप्रेस का नवगछिया में 5:10 बजे आगमन का समय निर्धारित है. इसके […]
नवगछिया : रफ्तार की रानी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन सहित कई प ट्रेनों का परिचालन विलंब से हो रहा है. 12423 राजधानी एक्सप्रेस रात के 9:45 बजे तक कटिहार नही पहुंची थी. राजधानी एक्सप्रेस का नवगछिया में 5:10 बजे आगमन का समय निर्धारित है. इसके छह घंटे से अधिक विलंब से चलने की संभावना है. इसके कारण कई यात्रियों को नवगछिया स्टेशन से वापस लौटना पड़ा. राज्यसभा सदस्य कहकशा परवीन राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जाने वाली थीं,
लेकिन ट्रेन लेट होने के कारण उन्हें भीा वापस लौटना पड़ा. राजधानी से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाढ़ के कारण पानी हो कर नवगछिया स्टेशन पहुंचे यात्रियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा. इसके अलावा 15483 अप महानंदा एक्सप्रेस चार घंटे, 13247 कैपिटल एक्सप्रेस तीन घंटे, 28182 टाटा कटिहार एक्सप्रेस एक घंटा, 12505 नॉर्थ इस्टे एक्सप्रेस एक घंटा विलंब से चल
रही है. वहीं डाउन 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से चल रही थी. अप ट्रेनों के विलंब से परिचालन के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement