लक्ष्मीपुर बांध टूटने से आदर्श गांव धरहरा भी जलमग्न
Advertisement
पानी में तैर कर जरूरी सामान ला रहे लोग.
लक्ष्मीपुर बांध टूटने से आदर्श गांव धरहरा भी जलमग्न गोपालपुर : लक्ष्मीपुर के निकट जमीनदारी बांध मात्र 25 मीटर ही टूटने से पूरे गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से तबाही मच रही है. आदर्श गांव धरहरा में एक सप्ताह से पानी का तेज बहाव हो रहा है. मिर्च व केला की फसल बरबाद हो चुकी […]
गोपालपुर : लक्ष्मीपुर के निकट जमीनदारी बांध मात्र 25 मीटर ही टूटने से पूरे गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से तबाही मच रही है. आदर्श गांव धरहरा में एक सप्ताह से पानी का तेज बहाव हो रहा है. मिर्च व केला की फसल बरबाद हो चुकी है. बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन की ओर से अभी तक राहत नहीं मिल रही है. गंगा व कोसी के कटाव पीड़ितों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. सहौड़ा-मदरौनी के लोग कोसी कटाव से विस्थापित होकर
एनएच के किनारे जमीन खरीद कर झोपड़ी बनाकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे. लेकिन कोसी की बाढ़ के कारण पिछले एक महीने से घरों में पानी आने से इनकी समस्या और बढ़ गयी है. गोपालपुर प्रखंड के बाबू टोला कमलाकुंड के कटाव पीड़ित जो फकरतिया व डुमरिया में रह रहे हैं, उनके घरों में भी पानी घुस गया है. इस्माइलपुर प्रखंड की पूरी आबादी दो माह से बाढ़ से जूझ रही है. बाढ़ पीड़ितों को अभी तक प्रशासन की आेर से चूड़ा-गुड़ भी नहीं मिल पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement