17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने कैंप प्रभारी को लगायी फटकार

भागलपुर : टिल्हा कोठी विवि में बाढ़ राहत कैंप का निरीक्षण करने गये नगर विधायक अजीत शर्मा ने कैंप प्रभारी को फटकार लगायी है. बाढ़ पीड़ितों ने मवेशियों के लिए चारा नहीं देने की शिकायत की. हालत यह है कि चारा के अभाव में तीन मवेशी की मौत हो चुकी है. विधायक ने बताया कि […]

भागलपुर : टिल्हा कोठी विवि में बाढ़ राहत कैंप का निरीक्षण करने गये नगर विधायक अजीत शर्मा ने कैंप प्रभारी को फटकार लगायी है. बाढ़ पीड़ितों ने मवेशियों के लिए चारा नहीं देने की शिकायत की. हालत यह है कि चारा के अभाव में तीन मवेशी की मौत हो चुकी है. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि प्रतिदिन चार किलो के हिसाब से एक सप्ताह का 30 किलो भूसा मवेशियों को देना है, लेकिन कैंप में इसका पालन नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर कैंप प्रभारी के खिलाफ जिलाधिकारी व प्रभारी मंत्री को लिखित शिकायत करेंगे.

नगर विधायक ने पूछा-कपड़ा मिला, बच्चे ने कहा-नहीं मिला
बाढ़ राहत शिविर में शिक्षा विभाग द्वारा बाढ़ पीड़ितों के कराये गये पढ़ाई की व्यवस्था को भी देखने गये. वहां बच्चाें को महिला शिक्षक बच्चे मन के सच्चे की पढ़ाई करवा रहे थे. तभी विधायक और मेयर और वहां पहुंचे और पूछा बच्चों आपको पकड़ा मिला है कि नहीं,आधे से अधिक बच्चों ने जवाब दिया नहीं. इस पर बात को भी विधायक और मेयर ने गंभीरता से लिया. शिविर के प्रभारी से कहा हर हाल में बच्चों को पोशाक दिया जाये. कुछ महिलाएं भी कही,हमरा सनी के साड़ी नै मिलै छै. विधायक और मेयर ने टिल्हा होठी और महाशय डयोढ़ी में भी बाढ़-पीड़ितों का हाल जाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें