23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालपुर प्रखंड के राहत शिविर में सुस्ती का मामला

एसडीओ नवगछिया को तीनों पदाधिकारियों पर प्रपत्र क गठित का आदेश बाढ़ को लेकर नालंदा से आये अफसर ने अस्वस्थ होने का दिया आवेदन भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने बाढ़ के समय में राहत शिविर सही नहीं चलाने पर गोपालपुर राहत शिविर के वरीय प्रभारी दीपु कुमार समेत प्रखंड प्रसार पदाधिकारी सह राहत शिविर […]

एसडीओ नवगछिया को तीनों पदाधिकारियों पर प्रपत्र क गठित का आदेश

बाढ़ को लेकर नालंदा से आये अफसर ने अस्वस्थ होने का दिया आवेदन
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने बाढ़ के समय में राहत शिविर सही नहीं चलाने पर गोपालपुर राहत शिविर के वरीय प्रभारी दीपु कुमार समेत प्रखंड प्रसार पदाधिकारी सह राहत शिविर वरीय प्रभारी विरेंद्र कुमार व गोपालपुर अंचलाधिकारी अनिल कुमार के खिलाफ प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने एसडीओ नवगछिया को मामले पर कार्रवाई के लिए लिखा है. इन तीनों ही अधिकारियों के निलंबन आदेश प्रस्ताव अलग से तैयार हो रहे हैं. आरोप है कि गोपालपुर प्रखंड के शिविर में विस्थापित को राशन नहीं देने से लेकर बरतन और कपड़ा वितरण नहीं हुआ है. डीएम ने वरीय उप समाहर्ता दीपु कुमार और अंचलाधिकारी अनिल कुमार से मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक भोजन वितरण नहीं होने पर स्प्ष्टीकरण भी पूछा है.
प्रतिनियुक्ति पर आये, मगर दिया अस्वस्थ का आवेदन. नालंदा से प्रतिनियुक्ति पर आये ब्रजेश कुमार ने आते ही अस्वस्थ होने व चिकित्सीय परामर्श की बात कही. डीएम ने तत्काल उन्हें मूल पदस्थापना जगह पर विरमित करने का पत्र सामान्य प्रशासन को भेज दिया. डीएम ने उनकी जगह किसी अन्य की प्रतिनियुक्ति की मांग की है.
बाढ़ राहत शिविरों के लिए मिले 13 चिकित्सक
बाढ़ पीड़ितों के सेहत की खातिर जिले के विभिन्न स्थानों पर हेल्थ कैंप चलाया जा रहा है. इसी क्रम में भागलपुर में बांका से 13 चिकित्सक एवं आधा दर्जन पैरा मेडिकल स्टॉफ बुलाये गये हैं. जिले में बनाये गये विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों की निगरानी के लिए एसीएमओ, एएसीएमओ एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. सीएमओ डॉ विजय कुमार ने बाढ़, महामारी की विभिषिका के मद्देनजर सुलतानगंज एवं शाहकुंड प्रखंड में चल रहे स्वास्थ्य शिविरों का नोडल प्रभारी एएसीएमओ डॉ अंजनी कुमार को नोडल प्रभारी बनाया गया है.
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी को नवगछिया अनुमंडल नवगछिया, रंगरा, गोपालपुर, इसमाइलपुर एवं रंगरा प्रखंड का नोडल पदाधिकारी और एसीएमओ डॉ राम चंद्र प्रसाद को कहलगांव अनुमंडल के कहलगांव एवं पीरपैंती प्रखंड में चल रहे स्वास्थ्य शिविरों की देखरेख के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. बुधवार से चंपानगर से लेकर अकबरनगर तक मोबाइल एंबुलेंस चलेगा. इस बाबत सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि इस एंबुलेंस में एक एमबीबीएस चिकित्सक, चार एएनएम व एक इएमटी तैनात रहेगा.
राहत शिविरों के गोबर से बनेगा वर्मी कंपोस्ट
एक कहावत है आम तो आम, गुठलियों के भी दाम और इसको चरितार्थ करने की ओर प्रशासन बढ़ चला है. शहर और गांव में चल रहे तमाम राहत शिविर में पशुओं के गोबर को एकत्र कर उसका वर्मी कंपोस्ट तैयार होगा. इस कंपोस्ट को नजदीक के किसानों को दिये जायेंगे. जैविक खाद की मदद से किसानों की जमीन को खाद की जरूरत नहीं होगी. वर्मी कंपोस्ट तैयार करने की योजना पर काम शुरू हो गया है. मनरेगा के कार्यपालक अभियंता ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया, जबकि शहरी क्षेत्र में नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत काम करेगा.
उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि शिविरों में काफी मात्रा में पशु हैं, जिससे गोबर एकत्र हो रहा है. इन गोबर से वर्मी कंपोस्ट तैयार करायेंगे. शिविर में मनरेगा के जॉब कार्ड धारक भी हैं. इन कार्ड धारक की पहचान मनरेगा के पीआरएस की मदद से हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सबौर क्षेत्र में चलनेवाले शिविर में वर्मी कंपोस्ट पर काम शुरू होनेवाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें