मायागंज हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग में मरीजों-तीमारदारों का हंगामा
Advertisement
मरीजों-परिजनों ने किया भोजन का बहिष्कार
मायागंज हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग में मरीजों-तीमारदारों का हंगामा भागलपुर : कुछ को भोजन मिलने व कुछ को न मिलने से आक्रोशित जेएलएनएमसीएच के सर्जरी विभाग में भरती मरीजों व तीमारदारों ने रविवार की रात में करीब दो घंटे तक हंगामा किया. भोजन बांटने आये लोगों से भोजन लेने से इनकार करते हुए उन्हें वापस […]
भागलपुर : कुछ को भोजन मिलने व कुछ को न मिलने से आक्रोशित जेएलएनएमसीएच के सर्जरी विभाग में भरती मरीजों व तीमारदारों ने रविवार की रात में करीब दो घंटे तक हंगामा किया. भोजन बांटने आये लोगों से भोजन लेने से इनकार करते हुए उन्हें वापस भेज दिया. रविवार की रात करीब साढ़े सात बजे मायागंज हॉस्पिटल सर्जरी विभाग में भरती मरीजों व दर्जनों तीमारदारों ने भोजन बांटने आये लोगों से खाना लेने से इनकार कर दिया. इनकार करने के बाद मरीज-तीमारदार प्रदर्शन करने लगे. विरोध प्रदर्शन में सर्जरी विभाग के चार वार्ड के सभी मरीज व उनके तीमारदार थे.
विरोध करीब साढ़े नौ बजे रात तक चला. इसके बाद भोजन बांटने आये लोग भोजन लेकर चले गये. सर्जरी विभाग में भरती प्रह्लाद प्रसाद यादव(58) घनश्याम ठाकुर, खगेश पासवान, कपिलदेव साह, बबलू चौधरी, जूली कुमारी, अब्दुल कय्यूम, व तीमारदार संजय प्रसाद ने कहा कि हर रोज भोजन बंटने के लिए आता है. कुछ मरीजों को भोजन मिलता है और कुछ को नहीं मिलता है. भोजन मांगने पर लाने का बहाना बनाकर गायब हो जाते हैं. इनका यह रोज का काम है. रविवार को धैर्य जबाब दे गया, तो मजबूरन यह निर्णय लेना पड़ा.
जेएलएनएमसीएच के सर्जरी विभाग में भोजन का बहिष्कार करते मरीज व तीमारदार.
साढ़े सात बजे भोजन बांटने आये लोगों को मरीजों-तीमारदारों ने भोजन लिये बिना वापस भेजा
आज अस्पताल अधीक्षक से करेंगे शिकायत
तल्ख धूप ने चढ़ा दिया पारा
सावन खत्म लेकिन अभी तक बचे हैं, बाढ़ से भी बचे, इस धूप से बच जायें तब ना. फोटो। आशुतोष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement