सन्हौला : थाना क्षेत्र अंतर्गत कमालपुर मवेशी हाट से शनिवार को सन्हौला पुलिस ने 51 पाउच देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया. महिला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैनो गंगटी निवासी वीरू तांती की पत्नी लाछो देवी है. थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना पर सअनि पूरन टुड्डू दल-बल के साथ पहुंचे और महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह महिला कई माह से हाट के दिन शराब बेचती थी.
वह झारखंड से शराब लाती थी. इधर कुछ लोगों का कहना है कि महिला विक्षिप्त है. यह बाजार मे कचरे से प्लास्टिक चुनती थी और नशे में धुत रहती थी. इस महिला के पीछे कई बड़े धंधेबाज हैं. बताया जाता है कि झारखंड से 100 एमएल की देसी शराब के पाउच 15 रुपये में लाया जाता है, जिसे यहां 50 से 100 रुपये में बेचा जाता है. थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकृया जारी थी.