पीरपैंती : राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन व विधायक रामविलास पासवान ने शनिवार को प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का नाव से दौरा किया. उनके साथ प्रखंड जदयू अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, जनार्दन आजाद, राकेश कुमार ओझा, गुरुशरण गुप्ता, संजय कुमार सिन्हा, कहलगांव राजद प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर यादव, पवन, मणिकांत सिन्हा, मो मुन्तसीर, सुमन कुमार, सुनील आदि के अलावा पीरपैंती थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के साथ पुलिस बल थे.
नाव जब खवासपुर के पास पहुंची, तो इसका इंजन खराब हो गया. इसके बाद रस्से के सहारे नाव को कहलगांव टोला तक ले जाया गया, जहां से सभी पैदल राहत कैंप पहुंचे. सांसद-विधायक ने राहत वितरण एवं पीड़ितों के लिए भोजन व्यवस्था की जांच की, जो संतोषप्रद मिला. नेताद्वय ने बाढ़ पीड़ितों से कहा कि बाढ़ का प्रकोप कम होने पर अन्य सुविधाएं मिलेंगी. कैंप प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह की व्यवस्था पर संतोष जताया.
एकचारी थाना के पेट्रोलिंग ट्रैक्टर से निरीक्षण दल खवासपुर दियारा के लोगों की बाढ़ के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए गांव के बीच में एक और कैंप चलवाने का भरोसा दिया. क्षेत्र के जिप सदस्य अंबिका मंडल ने अपनी नाव स्वयं चला कर मशीन रहित नाव पर बैठाया.