उसकी निशानदेही पर चोरी किये गये आभूषण खरीदने वाले बबरगंज वारसलीगंज के रहने वाले सज्जन सेठ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सज्जन सेठ के घर से चोरी में प्रयुक्त औजार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. मो इजहार ने अपने कुछ साथियों का नाम भी पुलिस को बताया है जो चोरी में शामिल था.
आठ जुलाई की रात नयन के साले की शादी थी. रात में लगभग पौने दो घंटे के लिए घर खाली हुआ और उसी बीच चोर ने घर से लाखों के आभूषण और लगभग दो लाख कैश उड़ा लिया. चोर ने लगभग साढ़े तीन ग्राम का सोने का टीका, लगभग पांच ग्राम का सोने की नथिया, लगभग 12 ग्राम का सोने का दो लॉकेट, दस ग्राम का तीन जोड़ा सोने का झुमका, सोने की दस ग्राम की दो अंगूठी, सोने का एक लॉकेट चार ग्राम का, चांदी की कटोरी चम्मच 70 ग्राम का और सात चांदी का सिक्का उड़ा लिया था.