दोनों पदाधिकारियों के सभी कमरे वातानुकुलित होंगे. शनिवार को इस प्रस्ताव को मेयर और नगर आयुक्त ने मंजूरी दे दी. आंतरिक संसाधन मद से इस आवास का निर्माण कार्य किया जायेगा. अभी सूबे में मेयर को आवास की सुविधा नहीं थी और भागलपुर नगर निगम से इसकी शुरुआत होगी.
मेयर दीपक भुवानियां ने बताया कि मेयर और नगर आयुक्त के लिए आवास बनाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है. वहीं नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है. जल्द ही इस कार्य का डीपीआर और स्टीमेट निगम के अभियंता बना कर तैयार कर लेंगे. एक माह में आवास निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. उन्होंने बताया कि