दुस्साहस. कहलगांव में मुख्य सड़कों के किनारे भी टोका फंसा कर की जा रही बिजली चोरी
Advertisement
चोरी की बिजली से रोशन हो रहे 9000 घर !
दुस्साहस. कहलगांव में मुख्य सड़कों के किनारे भी टोका फंसा कर की जा रही बिजली चोरी कहलगांव में नौ हजार से भी अधिक घरों में चोरी की बिजली जल रही है. आलम यह है कि कई इलाके में मुख्य सड़कों के किनारे भी लोग टोका फंसा कर बिजली चोरी कर रहे हैं, लेकिन उन जगहों […]
कहलगांव में नौ हजार से भी अधिक घरों में चोरी की बिजली जल रही है. आलम यह है कि कई इलाके में मुख्य सड़कों के किनारे भी लोग टोका फंसा कर बिजली चोरी कर रहे हैं, लेकिन उन जगहों पर डर से बिजली कंपनी के अधिकारी झांकने भी नहीं जाते.
कहलगांव : फ्रेंचाइजी कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि गरमी में बिजली चोरी में जबरदस्त वृद्धि हो जाती है. गांव से लेकर शहर तक के भी लोग बिजली चोरी करते हैं. यदि बिजली चोरी पर अंकुश लग जाये, तो बिजली की आंखमिचौनी की समस्या हद तक दूर हो सकती है.
शहर में छापेमारी कर रही विजिलेंस टीम : पिछले कई माह से बिजली कंपनी की विजिलेंस टीम शहर में घूम-घूम कर घरों में छापेमारी कर रही है और कुछ न कुछ गलतियां ढूढ कर उपभोक्ताओं से जुर्माना वसूल रही है. दो दिन पूर्व अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव के एक डॉक्टर के सरकारी क्वार्टर में छापा मार कर विजिलेंस टीम ने मीटर जले होेने के कारण एक लाख बीस हजार रुपये वसूल लिये.
इन जगहों पर हो रही बिजली चोरी : कंपनी के अधिकारी ने बताया कि शहर के पास सुकुमारी पहाड़ पर अवैध ढंग से बसे पांच हजार से भी अधिक लोगों में से 75 प्रतिशत लोग बिजली चोरी कर रहे हैं. ये लोग फ्रिज, टीवी, कूलर, वाशिंग मशीन भी चला रहे हैं. शहर के पास कागजी टोला, नदिया टोला, काजीपुरा, पूरब टोला, राज घाट के दुकानदार, चेथरिया पीर में भी टोका लगा कर बिजली चोरी हो रही है. वहीं वैध उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली चोरी कोई और करे और उसका खामियाजा हम लोग क्यों भुगतें.
कहते हैं कंपनी के कॉमर्शियल मैनेजर
बिजली कंपनी के कॉमर्शियल मैनेजर जयप्रकाश साहू ने बताया कि शहर में लगभग छह हजार वैध बिजली उपभोक्ता हैं. इनके लिए 57 ट्रांसफॉर्मर हैं. गरमी में बिजली चोरी के कारण लोड अत्यधिक बढ़ जाता है. इस वजह से ट्रांसफॉर्मर जलने लगते हैं. इस साल गरमी में शहर में ही चार ट्रांसफॉर्मर जल चुके हैं. नपं के आंकड़ों के अनुसार शहर में घरों की संख्या 15 हजार से भी अधिक हैं. जाहिर है शहर के लगभग नौ हजार घरों में चोरी की ही बिजली जल रही है.
इधर बिजली के लिए त्राहिमाम कभी भी फूट सकता है गुस्सा
पूरे कहलगांव अनुमंडल में इस भीषण गरमी में बिजली की आपूर्ति बदतर हो गयी है. लोग बिजली के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. कंपनी के प्रति उपभोक्ताओं का गुस्सा बढ़ता जा रहा है, जो कभी भी फूट सकता है. कहलगांव, पीरपैंती, घोघा में मुश्किल से 10 घंटे बिजली मिल रही है. वह भी शाम होते ही ट्रिप करने लगती है. अनुमंडल के उपभोक्ताओं ने बिजली आपूर्ति कंपनी को अल्टीमेटम भी दे रखा है कि यदि आपूर्ति में जल्द सुधार नहीं हुआ,
तो एनएच जाम कर दिया जायेगा और कंपनी कार्यालय में ताला जड़ दिया जायेगा. घोघा में कंपनी के अधिकारियों और उपभोक्ताओं के साथ बीडीओ ने वार्ता कर कंपनी को सुधार के लिए अल्टीमेटम दिया है. कहलगांव के शहरी इलाकों की भी बिजली अापूर्ति पिछले कई दिनों से बदतर हाे गयी है. भाजपा के नगर अध्यक्ष गौतम चौधरी ने बताया कि उपभोक्ताओं के साथ बैठक कर बिजली कंपनी के खिलाफ आंदोलन का एलान किया जायेगा. पीरपैंती में विधायक रामविलास पासवान के नेतृत्व में आंदोलन हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement