पीरपैंती : थाना क्षेत्र के बाखरपुर दियारा में गुरुवार को अपराधियों ने बहियार में किसान कल्पनाथ तिवारी को पीट कर अधमरा कर दिया. अपराधियों के खौफ से ग्रामीण किसान को सहायता को नहीं गये. परिजनों ने पीरपैंती थाना को सूचना दी और घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया. घायल की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. किसान भैंस चराने गया था.
वहां हथियारबंद अपराधियों को देख वह भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन, अपराधियों ने किसान को खदेड़ कर कर उसकी पिटाई कर दी. उसे मरा हुआ समझ कर अपरााधी चले गये. घायल को देखने पहुंचे जिप सदस्य प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव ने बाखरपुर में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों पर चिंता जतायी. उन्होंने तत्काल यहां ओपी स्थापित करने की मांग एसएसपी ने की है.