17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजेंसी के भाग्य का फैसला शुक्रवार को

भागलपुर : नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने परिसदन में सोमवार को शहर की जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की. इसमें उन्होंने काम में लापरवाही बरतने पर पैन इंडिया एजेंसी के वाइस चेयरमैन अर्णव घोष, जीएम शशि मोहन, बुडको के एडिशनल प्रोग्राम डायरेक्टर एस के कर्मवीर और कंसलटेंट यशवंत को हटाने की बात कही. मंत्री ने […]

भागलपुर : नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने परिसदन में सोमवार को शहर की जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की. इसमें उन्होंने काम में लापरवाही बरतने पर पैन इंडिया एजेंसी के वाइस चेयरमैन अर्णव घोष, जीएम शशि मोहन, बुडको के एडिशनल प्रोग्राम डायरेक्टर एस के कर्मवीर और कंसलटेंट यशवंत को हटाने की बात कही. मंत्री ने कहा कि इस चारों पदाधिकारियों के बारे में बुडको के एमडी से बात करेंगे.
उन्होंने कहा कि एजेंसी काम करेगी या ब्लैक लिस्टेड की जायेगी, इस पर शुक्रवार को पटना में फैसला लिया जायेगा. इस बैठक में नगर विकास विभाग व बुडको के पदाधिकारी रहेंगे. समीक्षा बैठक में ही नगर आयुक्त को उन्होंने रिपोर्ट तैयार करने कहा. मंत्री ने कहा कि डेढ़ साल में एजेंसी ने कोई काम नहीं किया. इसके पूर्व पहले सरकारी परिसदन में मंत्री का विधायक, मेयर, जिप अध्यक्ष टुनटुन साह, नगर आयुक्त सहित सभी विभाग के पदाधिकारियों ने स्वागत किया है.एजेंसी के जीएम रहे अनुपस्थित : बैठक में मंत्री के आने के बाद भी एजेंसी के जीएम शशि मोहन नहीं आये.
एजेंसी पर दर्ज हो प्राथमिकी
विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकल्प लिया है कि वह हर घर में शुद्ध पानी मुहैया कराया जायेगा. इसके लिए 525 करोड़ की योजना भागलपुर को दी गयी. लेकिन उनके संकल्प को नाकाम करने की कोशिश में एजेंसी लगी हुई है.
विधायक शर्मा ने कहा कि शुद्ध पानी की जगह एजेंसी पीने लायक पानी नहीं पिला रही है. यह पानी जान लेनेे का काम कर रही है. एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए. विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि एक तो कंपनी कोई टैक्स नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि डीएम से बड़ी कंपनी का पाइप लाने के लिए क्लीयरयेंस लिया और लाया रश्मि नाम के कंपनी का पाइप. उन्होंने कहा कि कंपनी जनता को गुमराह कर रही है.
डंपिंग यार्ड के लिए मिले जगह
डिप्टी मेयर डाॅ प्रीति शेखर ने नगर विकास मंत्री से आग्रह किया कि शहर में कूड़ा निस्तरण के लिए डंपिंग यार्ड बनाया जाये. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाया गया है. नाथनगर में वेंडिंग जोन के लिए राशि का आवंटन कराया जाये. निरीक्षण में विधायक और मेयर ने मंत्री को बताया कि एक टैंक की सफाई हुई है और तीन की नहीं हुई है. बुडको के प्रोजेक्ट डारेक्टर ने मंत्री को बताया कि अभी तक एजेंसी कुछ काम कर ही नहीं रही है. मंत्री ने कहा कि राशि की कमी नहीं है, इस जगह को विकसित बनाया जायेगा.
सात निश्चय हर हाल में हाेंगे पूरे
नगर विकास मंत्री ने बरारी वाटर वर्क्स में लगभग 13 करोड़ की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया. मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय हर हाल में पूरे होंगे. नगर विकास विभाग में पैसे की कमी नहीं है, लेकिन काम समय पर हो नहीं पा रहा है. योजना कार्य समय से पूर्ण हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. विभाग में इंजीनियरिंग सेल का गठन होगा और सेल का नेतृत्व इंजीनियर इन चीफ करेंगे. उन्होंने कहा कि पैन इंडिया एजेंसी सही तरह से काम नहीं कर रही है. इस कारण एजेंसी पर विधि के अनुकूल कार्रवाई की जायेगी. निगम द्वारा डंपिंग यार्ड के लिए 25 एकड़ जमीन की खरीद के लिए राशि आवंटित करने की बात भी उन्होंने कही. उन्होंने जैन मंदिर के पास नाला निर्माण के लिए पौने तीन करोड़ की योजना का एस्टिमेट बनाकर भेज देने की मेयर की बात पर आश्वासन दिया कि इसे जल्द स्वीकृति मिल जायेगी.
सीएम के सपने को एजेंसी पूरा नहीं करना चाहती एजेंसी : मेयर, इस मौके पर मेयर दीपक भुवानियां ने एजेंसी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार के हर घर में शुद्ध जल उपलब्ध कराने के सपने को पूरा होने देना नहीं चाह रही है. एजेेंसी के जीएम शशि मोहन और कुछ अधिकारी मिल कर काम में पूरी तरह लापरवाही बरत रहे हैं.
श्री भुवानियां ने मंत्री से कहा कि 20 साल से संविदा के आधार पर बहाली प्रक्रिया नहीं हो रही है, इसे लागू किया जाये. उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि जैन मंदिर के नाला निर्माण के लिए पौने तीन करोड़ की राशि का स्टीमेट बना कर भेज दिया गया है, इसी स्वीकृत किया जाये. मेयर ने कहा कि मंत्री ने मेरे आग्रह पर साढ़े सात लाख की योजना विभागीय करने की अनुमति प्रदान कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें