भागलपुर: इंजिनियरिंग कॉलेज परिसर में चार ब्वायज व एक गल्र्स हॉस्टल है. नौ विभाग व एक मुख्य भवन के अलावा शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों के लिए चार दर्जन से अधिक आवास हैं.
इनकी निगरानी के लिए एक भी विभागीय सुरक्षाकर्मी नहीं हैं. जानकार मानते हैं कि कॉलेज कैंपस में 30 से 40 सुरक्षाकर्मी की सख्त जरूरत है ताकि कैंपस में शांति-व्यवस्था कायम रहे.
पांच छात्र किये गये थे निष्कासित : हाल ही में पांच छात्रों से परेशान हॉस्टल में रहनेवाले छात्रों ने उनके खिलाफ कॉलेज में जम कर हंगामा किया था. प्राचार्य का घेराव भी कर लिया था. दूसरे दिन प्राचार्य ने पांच छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया था.