नगर निगम. सामान्य बोर्ड की बैठक में सभी पार्षदों ने दी सहमति
Advertisement
पंच फाउंडेशन सफाई एजेंसी की छुट्टी
नगर निगम. सामान्य बोर्ड की बैठक में सभी पार्षदों ने दी सहमति भागलपुर : नगर निगम की सामान्य बोर्ड की बैठक में शनिवार को एक से 18 वार्ड की सफाई व्यवस्था देख रही पंच फाउंडेशन एजेेंसी को हटाने के प्रस्ताव पर पार्षदों ने अपनी मुहर लगा दी. मेयर, नगर आयुक्त, डिप्टी मेयर सहित सभी पार्षदों […]
भागलपुर : नगर निगम की सामान्य बोर्ड की बैठक में शनिवार को एक से 18 वार्ड की सफाई व्यवस्था देख रही पंच फाउंडेशन एजेेंसी को हटाने के प्रस्ताव पर पार्षदों ने अपनी मुहर लगा दी. मेयर, नगर आयुक्त, डिप्टी मेयर सहित सभी पार्षदों ने एजेंसी को हटाने का प्रस्ताव पारित कर दिया. अगले माह से नयी एजेंसी काम संभालेगी. तब तक पुरानी एजेंसी काम देखेगी. कई पार्षदों ने तो 19 से 36 वार्ड की सफाई एजेंसी को भी हटाने की बात कही, लेकिन मेयर ने कहा कि उस सफाई एजेंसी का काम बहुत हद तक ठीक है.
जलापूर्ति मेंटेनेंस में निर्णय, एजेंसी निगम कर्मी और बिजली बिल का करे भुगतान, तभी मेंटेनेंस का जिम्मा
सरकार को निगम लिखेगा पत्र
जहां एक बीघा तक निगम की रहेगी जमीन, वहीं पुनर्वास की योजना
वार्ड 18 में बोल्डर पीचिंग नहीं डालने वालेे संवेदक अशोक राय को ब्लैक लिस्टेड करने का आदेश
जहां निगम की एक बीघा जमीन होगी वहीं पुनर्वास की योजना : सामान्य बाेर्ड की बैठक में नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि जहां निगम की एक बीघा जमीन खाली होगी वहीं पुनर्वास की योजना चलेगी. उन्होंने पार्षदों से कहा कि निगम की छोटी-छोटी जमीन पर अमृत मिशन योजना से छोटे-छोटे पार्क बनाये जायेंगे. स्मार्ट सिटी में ये जमीन बहुत काम आयेंगे. उन्होंने पार्षदों से कहा कि आप अपने वार्ड में निगम अतिक्रमित जमीन की जानकारी दें, निगम उस जमीन को खाली करायेगा. जहां एक बीघा और इससे अधिक जमीन है,वहां पुनर्वास की योजना चलायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement