15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगंज में सात गोदामों से 5000 बोरा चावल जब्त

कालाबाजारी. गरीबों के निवाले पर डाल रहे थे डाका, धराये सदर एसडीओ ने अलग-अलग गोदामों पर छापेमारी की. इस दौरान सड़क की दूसरी ओर के गोदामों के अलावा गलियों में स्थित गोदाम में सरकारी अनाज पाया गया. मोजाहिदपुर और बबरगंज पुलिस की टीम ने सभी ट्रकों को जब्त कर लिया. इसके बाद मौके पर पहुंची […]

कालाबाजारी. गरीबों के निवाले पर डाल रहे थे डाका, धराये

सदर एसडीओ ने अलग-अलग गोदामों पर छापेमारी की. इस दौरान सड़क की दूसरी ओर के गोदामों के अलावा गलियों में स्थित गोदाम में सरकारी अनाज पाया गया. मोजाहिदपुर और बबरगंज पुलिस की टीम ने सभी ट्रकों को जब्त कर लिया. इसके बाद मौके पर पहुंची जिला आपूर्ति विभाग के आपूर्ति निरीक्षकों की टीम ने गोदाम में रखे चावल के बाेरे की गिनती शुरू की.
भागलपुर : जिले में एक बार फिर सरकारी अनाज की बड़ी कालाबाजारी पकड़ी गयी है. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने सोमवार को औचक छापेमारी कर अलीगंज के सात अलग-अलग गोदाम से पांच हजार बोरा सरकारी चावल जब्त किया. इसके अलावा सड़क पर छोटे-बड़े नौ वाहनों में सरकारी अनाज की अदला-बदली चल रही थी, जिसे कब्जे में ले लिया गया. जिला आपूर्ति विभाग की टीम जब्त सरकारी चावल के बाेरे की गिनती में लगी है. सभी गोदाम संचालक पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अवैध भंडारण करने के मामले दर्ज किये जायेंगे.
इधर, कार्रवाई के दौरान पकड़ा गया प्रकाश साह पुलिस व अधिकारियों को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा. मौके पर आयी मोजाहिदपुर और
अलीगंज में सात…
बबरगंज पुलिस विभिन्न गोदामों से कारिंदे को पकड़ कर थाना ले गयी. पांच माह पूर्व इसी तरह सरकारी अनाज की बड़ी कालाबाजारी पकड़ी गयी थी. इसमें ट्रांसपोर्टर की संलिप्तता से सरकारी अनाज को बाजार में बेचते पकड़ा गया था.
ऐसे पकड़ में आया मामला
इशाकचक थाना के समीप अतिक्रमण हटा कर जगदीशपुर में चुनावी प्रक्रिया कराने जा रहे सदर एसडीओ कुमार अनुज जब अलीगंज चौक के समीप पहुंचे, तो वहां उन्होंने सड़क किनारे खड़े ट्रक से छोटे पिकअप वैन में अनाज उतारते देखा. इस कारण वहां जाम लगा था. सदर एसडीओ जब वहां पहुंचे, तो वहां उन्होंने भारतीय खाद्य निगम का चावल ट्रक से उतार कर पिकअप वैन में लोड करते देखा. उन्होंने ट्रक चालक से रशीद मांगी, तो उसमें शाहकुंड सीएमआर गोदाम से चावल लाने की बात सामने आयी. इसके बाद वे सामने के अशोक साह के गोदाम के अंदर चले गये, जहां से चावल ढुलाई हो रही थी. इसके बाद सदर एसडीओ ने अशोक साह व अन्य लोगों के अलग-अलग गोदामों पर छापेमारी की. इस दौरान सड़क की दूसरी ओर के गोदामों के अलावा गलियों में स्थित गोदाम में सरकारी अनाज पाया गया. मोजाहिदपुर और बबरगंज पुलिस की टीम ने सभी ट्रकों को जब्त कर लिया. इसके बाद मौके पर पहुंची जिला आपूर्ति विभाग के आपूर्ति निरीक्षकों की टीम ने गोदाम में रखे चावल के बाेरे की गिनती शुरू की.
जमाखोरी देख सदर एसडीओ खुद रह गये भौंचक
छापेमारी के दौरान िनजी गोदाम में प्रकाश साह से पूछताछ करते सदर एसडीओ कुमार अनुज. Âफोटो। सुरेंद्र
सरकारी अनाज
की कालाबाजारी
सड़क पर सरकारी चावल से लदे नौ वाहन भी जब्त
शाहकुंड सीएमआर गोदाम से एसएफसी गोदाम में हुई थी सप्लाई
कुछ राशन डीलर भी चोरी-छिपे बाजार में बेच रहे थे सरकारी अनाज
सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जायेगा
सदर एसडीओ कुमार अनुज ने बताया कि अशोक साह के गोदाम के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जायेगा. इस सीसीटीवी से सरकारी अनाज की खेप के आने-जाने का पता लग सकेगा. साथ ही आरोपित की भी पहचान संभव हो पायेगी. आपूर्ति की टीम ने अशोक साह के घर से फुटेज की हार्ड डिस्क अपने कब्जे में ले ली.
शाहकुंड सीएमआर गोदाम से चावल एसएफसी और वहां से इन गोदामों में आया है. यह बातें प्राथमिक जांच में पायी गयी है. अलीगंज में अनाज कालाबाजारी में गोदाम के एजीएम की भी संलिप्तता जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें