23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनाज व्यवसायी की मौत के मामले में पूछताछ के लिए चार लोगों को थाना ले गयी थी पुलिस

गिरफ्तारी समझ कर उग्र हुए ग्रामीण कहा, चारों हैं निर्दोष पदाधिकारियो के समझाने पर हुए शांत गोरेलाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी पंकज मंडल गिरफ्तार पैसे के लेनदेन में गयी गोरे की जान गोरे के अपहरण के बाद पुलिस को अब तक नहीं मिली है लाश गोरे की हत्या कर विक्रमशिला सेतु से फेंक दिया नीचे […]

गिरफ्तारी समझ कर उग्र हुए ग्रामीण कहा, चारों हैं निर्दोष

पदाधिकारियो के समझाने पर हुए शांत
गोरेलाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी पंकज मंडल गिरफ्तार
पैसे के लेनदेन में गयी गोरे की जान
गोरे के अपहरण के बाद पुलिस को अब तक नहीं मिली है लाश
गोरे की हत्या कर विक्रमशिला सेतु से फेंक दिया नीचे
नवगछिया : खरीक के बहत्तरा गांव स्थित अपनी ससुराल में रहने वाले बेगूसराय निवासी गोरेलाल सहनी के अपहरण व कथित हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी बहत्तरा निवासी पंकज मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही परवत्ता पुलिस ने घटना का खुलासा कर लेने का दावा किया है. पुलिस ने दावा किया कि गोरेलाल सहनी की हत्या कर दी गयी है. हालांकि पुलिस लाश के लिए खोजबीन कर रही है.
पैसे के बंटवारे को लेकर गिरोह के सदस्याें से हुआ था विवाद : हत्या का कारण पैसे का लेन देन बताया जा रहा है. गोरेलाल के लापता होन के बाद उसकी पत्नी लोंगिया देवी ने छह लोगों कमकलाल सहनी, कारेलाल सहनी, भौरसा सहनी, पंकज मंडल व अन्य के खिलाफ पाथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस अनुसंधान में बात सामने आयी है कि ये लोग गोरे लाल सहनी के साथ मछली मारने और पशुओं की चोरी करने के लिए बिहार के विभिन्न जगहों पर जाते थे. इससे होने वाली उगाही को सभी लोग आपस में बांट लेते थे. पैसे के बंटवारे को लेकर इनके बीच विवाद हुआ, जिसके बाद गिरोह के लोगों ने ही गोरेलाल सहनी की हत्या कर दी.
24 फरवरी को स्कॉर्पियो से बौंसी ले गये : 24 फरवरी को गोरेलाल के गिरोह के छ: लोगों से उसे बहत्तरा स्थित घर से मछली मारने के बाहना बना कर सफेद रंग के स्कार्पियो वाहन पर बैठा कर बांका के बौंसी ले गया.
हत्या कर विक्रमशिला सेतु के नीचे गंगा में फेंक दिया : अनुसंधान में बात सामने आयी है कि बांका के बौंसी में ही गोरेलाल की हत्या गला दबा कर उसके गिरोह के सदस्यों ने कर दी. फिर गोरेलाल के लाश को स्कार्पियो से विक्रमशिला सेतु के नीचे गंगा नदी में फेंक दिया.
बोलेरो का चालक है पंकज : इस कांड में अब तक एक आरोपी भौरा सहनी को 20 जून को ही गिरफ्तार कर लिया था. बुधवार की रात गिरफ्तार किये गये पंकज मंडल वाहन का चालक बताया जा रहा है. पंकज के ही बोलेरो से गोरेलाल का अपहरण किया गया था. पुलिस अब इस मामले में अन्य फरार चल रहे पांच आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि भौरा ने गोरेलाल के अपहरण से लेकर हत्या तक कहानी बताते हुए अपना जुर्म कबूल किया है. इस हत्याकांड में मुख्य आरोपियों कममलाल सहनी, कारेलाल सहनी की गिरफ्तारी के लिए परवत्ता पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगाये हुए हैं.
कहते हैं थानाध्यक्ष : परवत्ता के थानाध्यक्ष अनि एके आजाद ने कहा कि पुलिस ने मामले का खुलास कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही सभी आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें